इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले लाखन पिता धुलजी (३७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४००० रूपये कीमत की ७० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को भवरकुऑ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले जीतनगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता एडुजी (२७), सोनिया गांधी नगर इंदौर निवासी कालीबाई पति एडिया (५७) तथा गणेष नगर खंडवा रोड़ निवासी कोमल बाई पति पप्पू पंवार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२४० रूपये कीमत की ५६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को २०.४० बजे गवली पलासिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले तेजराम पिता मोलचंद्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को भवरकुऑ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले जीतनगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता एडुजी (२७), सोनिया गांधी नगर इंदौर निवासी कालीबाई पति एडिया (५७) तथा गणेष नगर खंडवा रोड़ निवासी कोमल बाई पति पप्पू पंवार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२४० रूपये कीमत की ५६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को २०.४० बजे गवली पलासिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले तेजराम पिता मोलचंद्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment