इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को ११.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय नगर राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता तेजराम बोराना (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ हजार रूपये कीमत की ४०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को २०.०० बजे गुरवा नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले मुराई मोहल्ला इंदौर निवासी सरवन पिता कमराज जायसवाल (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १६.१० बजे कनाड गोकन्या ग्राम से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता तुलसीराम यादव (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १६.४० बजे काकड़पुरा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राहुल पिता ओमप्रकाष (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को २०.०० बजे गुरवा नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले मुराई मोहल्ला इंदौर निवासी सरवन पिता कमराज जायसवाल (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १६.१० बजे कनाड गोकन्या ग्राम से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता तुलसीराम यादव (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १६.४० बजे काकड़पुरा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राहुल पिता ओमप्रकाष (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment