इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को २२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १० महावीर बाग एरोड्रम रोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले छत्रपति नगर इंदौर निवासी मोहित पिता जगदीष चौहान, मुकेष पिता रामलाल, विजय पिता मोहन सेन, दिनेष पिता पृथ्वीराज शर्मा तथा सुखदेव नगर निवासी आषीष पिता बालकिषन गेहलोत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ टीवी, ०५ मोबाईल फोन, १३०५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १६.४० बजे सियागंज इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इरफान, मोहम्मद फिरोज तथा नूर मोहम्मद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १६.०० बजे नगीन नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रकाष, गजानंद तथा अषोक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १९.५० बजे न्यू प्रकाष नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेष, राजेष, रमेष तथा अन्य को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १६.४० बजे सियागंज इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इरफान, मोहम्मद फिरोज तथा नूर मोहम्मद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १६.०० बजे नगीन नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रकाष, गजानंद तथा अषोक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १९.५० बजे न्यू प्रकाष नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेष, राजेष, रमेष तथा अन्य को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment