इन्दौर - दिनांक १७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को २०.३० बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग प्रदीप पिता सुदंरलाल जैन (४९) की रिपोर्ट पर तरूण पिता हेमंत कुमार (३६) निवासी द्रविड़ नगर इंदौर के विरूद्व ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी तरूण पिता हेमंत कुमार ४२ द्रविड़ नगर इंदौर पर वाहनो में घरेलू गैस टंकियो से अवैध रूप से गैस भर रहा था। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी तरूण पिता हेमंत कुमार (३६) निवासी द्रविड़ नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से १० गैस सिलेंडर, ०३ विद्युत चलित मोटर तथा अन्य उपकरण कुल कीमती करीबन २२ हजार ४५० रूपये के जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी तरूण पिता हेमंत कुमार ४२ द्रविड़ नगर इंदौर पर वाहनो में घरेलू गैस टंकियो से अवैध रूप से गैस भर रहा था। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी तरूण पिता हेमंत कुमार (३६) निवासी द्रविड़ नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से १० गैस सिलेंडर, ०३ विद्युत चलित मोटर तथा अन्य उपकरण कुल कीमती करीबन २२ हजार ४५० रूपये के जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment