इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता मूलचंद्र सिलावट को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १७.३० बजे ग्राम मेढ़कवास से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले ओंकारसिंह पिता घीसाजी (५९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १२.३० बजे ग्राम मेंमदी आमरोड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले लीलाधर पिता रामसिंग (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को ०९.०० बजे ग्राम राधा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता रामसिंह कलौता (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १७.३० बजे ग्राम मेढ़कवास से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले ओंकारसिंह पिता घीसाजी (५९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १२.३० बजे ग्राम मेंमदी आमरोड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले लीलाधर पिता रामसिंग (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को ०९.०० बजे ग्राम राधा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता रामसिंह कलौता (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment