इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई.मनोहर द्वारा थाना राजेन्द्र नगर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए कुख्यात डकैत जफर पिता बाबु खॉ को पकडने हेतु क्राईम ब्रांच को लगाया गया था। उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंतंिसह राठौर व आर. इफ्तखार खान उनकी टीम के सदस्य प्रआर. संजय भदौरिया, आर. बशीर खान, एवं प्रेमचंद्र प्रजापति को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया।
उक्त निर्देशन पर आर. इफ्तखार खान द्वारा सूचना एकत्रित की गई तथा निरीक्षक जयंतसिंह राठौर को अवगत कराया गया। जयंतंिसह राठौर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देशन प्राप्त कर टीम के आर. इफ्तखार खान, प्रआर. संजय भदौरिया, आर. बशीर खान, एवं आर. प्रेमचंद्र प्रजापति को कुख्यात डकैत जफर पिता बाबू खॉ को पकडने हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा कुख्यात डकैत जफर पिता बाबू खॉ को औरंगाबाद से पकडा गया। उक्त डकैत को पकडकर पूछताछ की तो पता चला कि वह विगत दिनों राजेन्द्र नगर थाने से भाग गया था एवं भागने के उपरांत वह इंदौर से शाजापुर तथा शाजापुर से औरंगाबाद जाकर फरारी काटने लगा। उक्त फरार डकैत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर द्वारा १०,०००/- रू. के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। उक्त डकैत को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना-राजेन्द्र नगर के सुपूर्द किया गया।
उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराधिक रिकॉर्ड निम्नानुसार हैं। उक्त निर्देशन पर आर. इफ्तखार खान द्वारा सूचना एकत्रित की गई तथा निरीक्षक जयंतसिंह राठौर को अवगत कराया गया। जयंतंिसह राठौर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देशन प्राप्त कर टीम के आर. इफ्तखार खान, प्रआर. संजय भदौरिया, आर. बशीर खान, एवं आर. प्रेमचंद्र प्रजापति को कुख्यात डकैत जफर पिता बाबू खॉ को पकडने हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा कुख्यात डकैत जफर पिता बाबू खॉ को औरंगाबाद से पकडा गया। उक्त डकैत को पकडकर पूछताछ की तो पता चला कि वह विगत दिनों राजेन्द्र नगर थाने से भाग गया था एवं भागने के उपरांत वह इंदौर से शाजापुर तथा शाजापुर से औरंगाबाद जाकर फरारी काटने लगा। उक्त फरार डकैत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर द्वारा १०,०००/- रू. के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। उक्त डकैत को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना-राजेन्द्र नगर के सुपूर्द किया गया।
क्रं. थाना अप. क्रं. धारा
१ थाना गढी, जिला-बालाघाट ०८/१० ३९५/३९७/१२०बी भादवि
२ चिमनगंज मंडी, उज्जैन १३/०५ ३९३/१२०बी भादवि व २ स्थायी वारंट
३. माणक चौक जिला-रतलाम ४८२/०४ ३७९ भादवि
४. शाजापुर कोतवाली ६६४/०४ ३७९ भादवि
५. नागदा जिला-उज्जैन १५३/०६ ३७९ भादवि
६. राजेन्द्रनगर, इंदौर ४७८/११ २२४ भादवि
No comments:
Post a Comment