इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बर्फानीधाम इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दिलीप, मनीष, राजू, रोहित, सुरेष तथा सूरज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५३०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे मुराई मोहल्ला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले योगेष, विजय, गणेष तथा प्रवीण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२४६ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १८.३० बजे महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद जाहिद, मजीद, किषोर, उमाषंकर तथा कैलाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७७५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १७.१५ बजे खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शादाब, सादिक, शेर मोहम्मद, शफीक बाबा तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे मुराई मोहल्ला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले योगेष, विजय, गणेष तथा प्रवीण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२४६ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १८.३० बजे महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद जाहिद, मजीद, किषोर, उमाषंकर तथा कैलाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७७५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १७.१५ बजे खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शादाब, सादिक, शेर मोहम्मद, शफीक बाबा तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment