इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खजराना के अपराध क्रमांक ६७/११ धारा ३०७,३२७,३४ भादवि का फरार आरोपी भय्यू उर्फ सुरीला उर्फ एहसान पिता अनवर (२१) निवासी तंजिम नगर खजराना इंदौर जिस पर ०२ हजार रूपये का ईनाम खजराना थाने के अपराध पर एवं ०३ हजार रूपये का ईनाम थाना कायथा जिला उज्जैन के अपराध क्रमांक २६/११ धारा ३९२,४११ भादवि में घोषित है वह बायपास पर टाटा मेजिक नगर सेवा जो गैस भरवाने जाती है उनसे पैसे छीनने की नीयत से घूम रहा है।
उक्त सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंत राठौर व उनकी टीम के प्र.आर.संजय भदौरिया आरक्षक चंदरसिंह ,जितेन्द्र ,रणवीरसिंह ,रविराज सक्तावत को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया। निरीक्षक जयंत राठौर अपनी टीम सहित बायपास पर पंहुचे जहां आरोपी भय्यू उर्फ सुरीला उर्फ एहसान पिता अनवर मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम ने काफी मशक्कत कर घेराबंदी कर पकडा। आरोपी पर थाना कायथा के अपराध जिस पर ०३ हजार का ईनाम घोषित है उक्त अपराध में आरोपी ने २५ हजार रूपये की लूट की थी जो लूट की घटना के बाद से ही फरार था। आरोपी ने पूर्व में थाना माधव नगर जिला उज्जैन क्षैत्र से एक इंडिका कार भी लूटी थी एवं थाना खजराना जिला इंदौर में आरोपी पर रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है। आरोपी को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खजराना के सुपुर्द किया गया है।
No comments:
Post a Comment