Thursday, August 11, 2011

ट्रक कटिंग की करोड़ों की दवाईयां, कपड़े, गुटखा आदि बरामद

इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कंजर द्वारा ट्रक कटिंग का माल बाणगंगा क्षेत्र के न्यू दुर्गा नगर में छिपाकर बेचने के लिये रखा हुआ हैं। सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर जितेन्द्रसिंह द्वारा निरीक्षक जयंतसिंह राठौर, उपनिरीक्षक अनिलसिंह चौहान, मनीषराजसिंह भदौरिया एवं  टीम के प्र.आर. नरेन्द्रसिंह गौर, आरक्षक भगवानसिंह, मनोज राठौर, मनीष तिवारी, बशीर खान, इफि्‌तखार खान को मुखबीर द्वारा बतायी गयी सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया।
        उपरोक्त टीम द्वारा मुखबीर के बताये गये स्थान २२१/४ न्यू दुर्गा नगर पर जाकर तस्दीक की गई, गतिविधियां संदिग्ध पाये जाने पर थाना बाणगंगा के थाना प्रभारी राजीव चतुर्वेदी व उनकी टीम को हमराह लेकर दबिश देकर आरोपी गौरव उर्फ बिट्टू पिता रमेश पंवार नि० न्यू दुर्गा नगर को पकड़ा तथा उक्त मकान में चैक किया तो मकान के तीन कमरे सामान से भरे हुए मिले। सामान की प्रारंभिक चैकिंग में करोड़ों रूपये की दवाईयां, साड़िया, गुटखा, बीड़ी, अगरबत्ती, रेडीमेड गारमेंट, कास्मेटिक सामग्री आदि मिले उक्त सामग्री के संबंध में पकड़े गये आरोपी गौरव पंवार से पूछताछ करने पर बताया कि राकेश गोयल नि० गोविंद कालोनी के साथ मिलकर कंजर द्वारा ट्रक कटिंग का माल सस्ते दामों में खरीदकर बेचने का कार्य करता था। आरोपी से पूछताछ जारी हैं, पुलिस द्वारा अन्यत्र प्रदेशों तथा कंपनियों से संपर्क कर माल के संबंध में पता लगाया जा रहा हैं। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही थाना बाणगंगा द्वारा की जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment