इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर ने बताया कि कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को एक महिला रेखा पति ब्रजेन्द्र सिंह गौर (३५) निवासी १२३ पाटनीपुरा इंदौर की लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल से रेफर होकर एमव्हाय अस्पताल इंदौर में भर्ती की गई थी। उक्त महिला रेखा, उसके भाई शेरा ठाकुर को शाम ०७.०० बजे मेघदूत गार्डन में मिली थी जिसके द्वारा रेखा को कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल में ले जाया गया था। शेरा ने बताया था कि रेखा को किसी ने जूस में पाईजन मिलाकर पिला दिया था। रात्री में उक्त महिला रेखा को एमव्हायएच रेफर कर दिया गया था, पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर रात्री में महिला के बयान लिये गये जिसमें उसने बताया कि उसकी बहन के पति विनोद तथा अन्य दो लोगो ने उसे जूस में जहर मिलाकर पिलाया दिया था। आज दिनांक ३० अगस्त २०११ को सुबह करीब ०४.३० बजे उक्त महिला की मृत्यु हो गयी। जिसपर से थाना विजयनगर पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
मर्ग जांच में पता चला कि उक्त महिला रेखा की थाना एमआयजी पर दिनांक २६.०८.११ को गुमषुदगी दर्ज की गई थी जिसमें बताया गया था कि वह ०९.०० बजे मंगलसिटी जाने का कहकर गयी थी जो वापस नही लौटी। उक्त महिला रेखा का पीएम कराया गया, मर्ग जांच करते विनोद पिता श्रीपालसिंह तथा दिनदयाल पिता षिवाजीराव से पूछताछ की जा रही है, पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् अग्रिम आवष्यक कार्यवाही की जावेगी।
मर्ग जांच में पता चला कि उक्त महिला रेखा की थाना एमआयजी पर दिनांक २६.०८.११ को गुमषुदगी दर्ज की गई थी जिसमें बताया गया था कि वह ०९.०० बजे मंगलसिटी जाने का कहकर गयी थी जो वापस नही लौटी। उक्त महिला रेखा का पीएम कराया गया, मर्ग जांच करते विनोद पिता श्रीपालसिंह तथा दिनदयाल पिता षिवाजीराव से पूछताछ की जा रही है, पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् अग्रिम आवष्यक कार्यवाही की जावेगी।
No comments:
Post a Comment