इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर ने बताया कि त्यौहारों के अवसर पर अवैध गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास वर्मा को निर्देश दिये थे जिस पर उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं डीएसपी. जितेंद्रसिंह को अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर सतत निगाह रखने के निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौड़, उप निरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्र.आर. नरेन्द्रसिंह, आरक्षक भगवानसिंह, मनोज राठौड़, मनीष तिवारी, बषीर खान, इफ्तेखार की टीम गठित कर मुखबीर से तथ्यात्मक सूचना हेतु टीम को पाबंद किया गया था। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पष्चिमी क्षेत्र में कुछ पूर्व अपराधिक रिकार्ड वाले बदमाष किस्म के लोग अवैध हथियार के खरीद फरोख्त के व्यापार में संलिप्त है। टीम द्वारा सूचना पर बताये गए हुलिया के एक व्यक्ति को पूछताछ में लिया गया तो उसने अपना नाम १.मोहित उर्फ डमरू पिता दिनेष जोषी उम्र २२ साल निवासी आदर्ष इंदिरा नगर का रहना बताया। टीम द्वारा उसकी तलाषी ली गई तो उसके कब्जे से एक देषी कट्टा बरामद किया गया एवं सख्ती से पूछताछ की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि मोहित ने २.विजेन्द्र उर्फ कालू पिता षिव कुमार बोयत निवासी हरिजन कॉलोनी और ३. विषाल मस्ताना पिता अषोक परमार नि. नगीन नगर को भी हथियार बेचा है। टीम द्वारा उक्त दोनो बदमाषों को पकड़कर पूछताछ कर उनके कब्जे से एक - एक देषी कट्टा बरामद किया गया। इस प्रकार तीनो आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखे हुए तीन देषी कट्टे एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुंआ के सुपुर्द किया गया जहॉ आरोपियों से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी अवैध हथियारो के बारे जानकारी प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment