इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेन्द्र थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले भीमनगर इंदौर निवासी संजय पिता अनिल इंगले (२२), आनंद नगर इंदौर निवासी तेजू पिता कालू तवर (३२), भड़किया बिजलपुर निवासी सचिन पिता राधेष्याम (२२) तथा निहालपुर मुण्डी निवासी सुमितलाल पिता मनीराम जाटव (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४८० रूपये कीमत की १४६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को २१.२५ बजे एमआर-९ रोड़ इंदौर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले तारकदेव नगर इंदौर निवासी पवन पिता मोहनलाल चोरसिया (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को १२.०० बजे ग्राम डकाच्या से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कमल पिता छगनलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को १६.०० बजे महूॅगॉव से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जीवन पिता सिरनाथ सिंह (५२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को २१.२५ बजे एमआर-९ रोड़ इंदौर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले तारकदेव नगर इंदौर निवासी पवन पिता मोहनलाल चोरसिया (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को १२.०० बजे ग्राम डकाच्या से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कमल पिता छगनलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को १६.०० बजे महूॅगॉव से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जीवन पिता सिरनाथ सिंह (५२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment