इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि अपराध शाखा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना बाणगंगा क्षेत्र में कुख्यात नकबजन भय्यू उर्फ योगेश नाम का व्यक्ति नकबजनी कर रहा हैं और बहुत पैसे खर्च कर रहा हैं। उक्त सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंत राठौर व उनकी टीम के प्र.आर. संजय भदौरिया आरक्षक चंदरसिंह, जितेन्द्र, रणवीरसिंह, रविराज सक्तावत को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया।
निरीक्षक जयंत राठौर को अपनी टीम सहित बाणगंगा क्षेत्र में उक्त नकबजन की तलाश करते पता चला कि भय्यू उर्फ योगेश नाम का लड़का खारचा बाणगंगा क्षेत्र में कई नकबजनी कर चुका हैं, पूर्व में भी थाना बाणगंगा पर नकबजनी में गिरफ्तार हो चुका हैं। इस सूचना पर टीम ने खारचा भगतसिंह नगर में घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करते उसने बताया कि उसका नाम भय्यू उर्फ योगेश पिता सूर्यप्रकाश दुबे नि० ५५/२ भगतसिंह नगर इन्दौर हैं, उसने करीब ४ माह पूर्व खारचा बाणगंगा में अपने एक साथी के साथ मिलकर सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवर व नगदी चुराये थे, टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से लाखों रूपये के सोने व चांदी के जेवर बरामद कर आरोपी से पूछताछ जारी है नकबजनी के और भी कई मामले खुलने की संभावना हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा सुपुर्द किया गया हैं।
No comments:
Post a Comment