इन्दौर -दिनांक ०१ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कोई अज्ञात चोर विज्ञापन हेतु लगे होर्डिगों में लगे मेटल लाईट हाई मास्क काफी समय से चुरा रहा है परंतु अज्ञात चोर द्वारा बडी सफाई से उक्त हाई मास्क चुराता था इस कारण चोरी का पता ही नहीं चल पाता था । उक्त चोरी की पतारसी हेतु उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह को निर्देशित किया जिनके निर्देशन में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर एवं उनकी टीम के आरक्षक चंदरसिंह ,रणवीरसिंह ,जितेन्द्र सेन ,रवि सक्तावत ने काफी सतर्कता एवं मेहनत से रात भर निगरानी रखकर उक्त हाई मास्क चोर का पता लगा लिया । हाई मास्क चुराने वाला का नाम पता पूछते उसने अपना नाम प्रकाश पिता बाबूलाल सोलंकी (३६) निवासी १२९७ संगम नगर स्कीम नंबर ५१ बताया जिससे कडी पूछताछ पर उसने इंदौर शहर से विभिन्न क्षैत्रों में लगे होर्डिगों से करीब १०० हाई मास्क कीमती करीबन ३ लाख रूपये के चुराना स्वीकार किया । आरोपी से पूछताछ जारी है और भी कई हाई मास्क मिलने की संभावना है । आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.जी. रोड के सुपुर्द किया गया है ।
No comments:
Post a Comment