इन्दौर -दिनांक ०१ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री महेषचंद जैन ने बताया कि विगत दिनो इंदौर जिले में हुई घटनाओ में फायर आर्म्स के उपयोग को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री डी. श्रीनिवास राव द्वारा इंदौर फायर आर्म्स के डीलर्स के विरूद्व अभियान चलाने हेतु निर्देषित किया गया था। दिनांक ३१ जुलाई २०११ की शाम में थाना प्रभारी बाणगंगा राजीव चतुर्वेदी को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति भवरासला चौराहे के पास एकांत में खड़े है, सूचना पर से थाना प्रभारी तत्काल ही पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के नेतृत्व में मय स्टॉफ के उक्त स्थान पर पहुॅचे एवं घेराबंदी की तो दो व्यक्ति एकांत भवरासला में किसी का इंतजार करते दिखे। पुलिस पार्टी को देखते ही वे भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे स्टॉफ की मदद से पीछा कर पकड़ा गया। दोनो संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम गुरूदेवसिंह पिता सरदारसिंह सिकलीगर (३८) निवासी ग्राम सिंगनूर थाना गोगावा जिला खरगोन एवं गुरूबक्ससिंह पिता लालसिंह सिकलीगर (३०) निवासी सदर का बताया, उनके पास के थैलो की तलाषी लेते गुरूदेवसिंह के कब्जे से ०४ नग देषी पिस्टल ३२ बोर व एक ०६ राउन्ड की रिवाल्वर ३२ बोर कुल कीमती ०१ लाख रूपये तथा गुरूबक्ससिंह के कब्जे से दो नग देषी पिस्टल ३२ बोर व ०१ कट्टा १२ बोर कुल कीमती ६० हजार रूपये के शस्त्र होना पाया गया जिन्हे बरामद किया गया।
पुलिस बाणगंगा द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो गुरूदेवसिंह तथा गुरूबक्ससिंह के विरूद्व अपराध धारा २५ आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में पूछताछ के दौरान आरोपी गुरूबक्ससिंह ने जप्तषुदा हथियार अपने घर ग्राम सिंगनूर में तैयार किये जाना बताया। आरोपी गुरूदेवसिंह ने पूछताछ पर अपने घर पर दो पिस्टल व हथियार बनाने के उपकरण ग्राम सिंगनूर में रखे होना बताया। आरोपियो की सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो के निर्देष पर आरोपियो की सूचना पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी बाणगंगा को ग्राम सिंगनूर मय दल के भेजा गया। थाना प्रभारी बाणगंगा द्वारा ग्राम सिंगनूर में आरोपी गुरूदेवसिंह के घर से दो पिस्टल ३२ बोर व एक निर्माणाधीन पिस्टल तथा हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये।
इस प्रकार पुलिस द्वारा अवैध हथियारो का व्यवसाय करने वाले उपरोक्त आरोपियो को पकड़कर कुल ०९ पिस्टल, ०१ रिवाल्वर तथा ०१ कट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। विस्तृत पूछताछ पर आरोपियो ने बताया कि उनके द्वारा बनाये गये हथियार ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, आगरा, धोलपुर आदि जिला से लोग खरीदने आते है और उनकी मांग के अनुसार उन्हे हथियार तैयार कर विक्रय किये जाते है।
ग्राहको के मांगे जाने पर भुगतान लेकर गंतव्य तक शस्त्र पहुॅचाने हेतु केरियर भी उपलब्ध करा दिया जाता है। संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक राधेष्याम शाक्य, सउनि वीरेन्द्रसिंह सिकरवार, प्रआर. जालमसिंह, आरक्षक ओमप्रकाष सिंह, मोहम्मद अजीज गौरी, रावेन्द्रसिंह, नागेन्द्र यादव, शेलेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है। आरोपियो से पूछताछ की जा रही है, पूर्व में आरोपियो से हथियार खरीदने वाले व्यक्तियो की पतारसी कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। अवैध हथियारो का जखीरा पकड़ने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर द्वारा १० हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment