Sunday, July 31, 2011

०१ किलो ९०० ग्राम गांजा कीमती १३ हजार रूपये का बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक ३१ जुलाई २०११ - पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा दिनांक २९ जुलाई २०११ को १८.१५ बजे ५२/२ परदेषीपुरा इंदौर निवासी सूरज उर्फ सुरेन्द्र पिता रमेष जाट (२४) तथा १२४/२ सर्वहारा नगर इंदौर निवासी नीरज पिता उत्तमसिंह ठाकुर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
           पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेषीपुरा पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से ०१ किलो ९०० ग्राम गांजा कीमती १३ हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस परदेषीपुरा द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी सूरज उर्फ सुरेन्द्र पिता रमेष जाट (२४) निवासी ५२/२ परदेषीपुरा इंदौर तथा नीरज पिता उत्तमसिंह ठाकुर निवासी १२४/२ सर्वहारानगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ के २१.१० बजे १२९ मरीमाता का बगीचा इंदौर निवासी शंकर पिता काला पेंटर (३६) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
        पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी शंकर पिता काला पेंटर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत ३१ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक २७ अक्टूबर २०१० से ०१ वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी शंकर पिता काला पेंटर (३६) निवासी १२९ मरीमाता का बगीचा इंदौर को ३० जुलाई २०११ को २०.०० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस रावजी बाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन, २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ फरारी, ११ स्थाई, ७९ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को ०१ फरारी, ११ स्थाई, ७९ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लखन, रवि, विकास, अषोक, रामचंदर तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को १५.४० बजे ग्राम अजनोद से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले कैलाष उर्फ कल्लू पिता बल्लू (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोषी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले लखन पिता राजेष खटीक (१८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०५० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को १५.४० बजे कंजर मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ६०१४ परदेषीपुरा इंदौर निवासी रमेष पिता बंषीलाल (४४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांधीनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अमित पिता रवि डागर (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, July 30, 2011

वाहन चोरी के मामले में ०३ आरोपी गिरफ्तार, ०३ मोटरसायकल बरामद

इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेषचंद जैन के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी लसूड़िया संतोषसिंह भदौरिया व उनकी टीम के उपनिरीक्षक टी.आर. धुर्वे, आरक्षक गोरखनाथ तथा मनोज हिरवे द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ०३ वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चोरी की ०३ मोटरसायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
        पुलिस की उपरोक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ०३ संदिग्ध युवक मिथुन, राकेष तथा अर्जुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होने वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियो का नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम १. मिथुन पिता अंतरसिंह (२५) निवासी रविदास नगर इंदौर, २. राकेष पिता रमेष (२०) निवासी सदर तथा अर्जुन पिता राधेष्याम (२१) निवासी सदर बताया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियो की निषादेही पर चोरी की ०३ मोटरसायकल कीमती करीबन ६५ हजार की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस लसूड़िया द्वारा आरोपियो के विरूद्व धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि के तहत्‌ कार्यवाही कर आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी वाहन चोरी की वारदातो का पता चलने की संभावना है।

०१ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१८ स्थाई, ७३ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ जुलाई २०११ को १८ स्थाई, ७३ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किषनगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम हरसोला आम्बाचंदन रोड़ निवासी शोभाराम पिता जानकीलाल (३०) तथा न्यू गोराड़िया निवासी कोमल बाई पति महेन्द्र कोरिया (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २३ क्वाटर तथा ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०११ को १२.०० बजे मार्डन तिराहा सांवेर रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले २६६ ऋषि नगर इंदौर निवासी मोनू पिता विद्यासागर मोर्य (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०११ को १९.०० बजे ग्राम राजोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली संगीता बाई पति रामसिंग (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये कीमत की ०२ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, July 29, 2011

जवाहर मार्ग पर का आवागमन सुगम हुआ, रहवासी एवं व्यापारियों व्दारा यातायात पुलिस एवं नगरपालिक निगम की संयुक्त कार्यवाही की प्रषंसा की

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११-  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजयसिंह ने बताया कि यातायात विभाग एवं नगर पालिक निगम का संयुक्त अमला आज प्रातः १२ बजे से २ बजे तक यषवन्त रोड चौराहे से लेकर राजमोहल्ला चौराहे के बीच जहॉ यातायात का दबाव अत्यधिक बना रहता है, इस सम्पूर्ण हिस्से में मार्ग के दोनों ओर मार्ग अतिक्रमण करने वाले दुकान दारों के विरूध्द कार्यवाही जारी करते हुए २ ट्रक व्यवसायिक सामान जप्त किया गया, कई दुकानदारों व्दारा यातायात विभाग एवं नगरनिगम की कार्यवाही में सहयोग प्रदान करने हुए स्वेच्छा पूर्वक अपने सामान दुकान सीमा में रख लिया । वही यातायात पुलिस व्दारा ६९ चार पहिया वाहनों तथा १९ दुपहिया वाहनों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए जवाहर मार्ग को सामान्य आवागमन के लिए सुविधाजनक बनाये जाने की कार्यवाही की गयी ।
           यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम के साथ ही साथ थाना सराफा के थाना प्रभारी एस.के.एस.तोमर पूरे समय थाना बल के साथ रहकर यातायात सुधार की इस कार्यवाही में सहयोग प्रदान करते रहे जिससे यातायात पुलिस एवं निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को थाना बल का भी सहयोग प्राप्त रहा । यातायात विभाग,नगरपालिक निगम तथा थाना बल व्दारा आज सम्पादित कार्यवाही के जवाहर मार्ग के व्यापारिक वर्ग,आम रहवासियों ने सराहना की और इस प्रकार की कार्यवाही से जवाहर मार्ग का आवागमन सुगम एवं सुव्यवस्थित होने पर प्रसन्नता जाहिर की ।

१ वेन बिना परमिट, स्कूली बच्चों को लाते ले जाते पकड़ी गयी ५ बस वाहनों में ओव्हर लोड संख्या में स्कूली बच्चों को लाते-ले जाते पकड़ा गया

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा  प्रातः सेन्ट रेफिल स्कूल,व्हाईट चर्च के पास कार्यवाही की गयी जिसमें वाहन क्रमाक एमपी-०९/एस/५०३५, एमपी-०९/१७३०, एमपी-०९/एस/५१०७, एमपी-०९/एस/७०२६ तथा एमपी टीए-२३५९ सभी वेन एवं आटो बिना परमिट के पकड़ी गयी दोपहर बाद सेन्ट लॉरेन्स इन्टर नेषनल स्कूल  चॉदा तलावली की बस वाहनों को चेक किया गया  जिसमें बस क्र. एमपी-०९/वायसी/८७७६, एमपी-०९/एफए/२०८१ में ५३ बच्चे, एमपी-०९/एफए/०९८२ में ४६ बच्चे, ,एमपी-०९/एस/८०२८ में ३६ बच्च, एमपी-०९/एफए/२७१४,जिसमें ५४ बच्चे, बैठे पाये गये। सिटी वेन एमपी-०९/वी/५०९ बिना परमिट पायी गयी, जो क्षमता से अधिक होने से उपरान्त सभी वाहनों को जप्त करउनके चालान पेष न्यायालय किये जावेगें ।

०१ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२० स्थाई, ८७ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को २० स्थाई, ८७ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले १५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को १५.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खुड़ैल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रामेष्वर, शेलेन्द्र, वासुदेव, नवाब, मांगीलाल, रषीद, हाफिज, हैदर शाह, केदार तथा रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को २०.०० बजे कुम्हारखाड़ी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुनिल, सन्नी, रामेष्वर तथा ओम शर्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को २०.०० बजे रंजीत हनुमान मंदिर के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी विजय पिता प्रेमकुमार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन इमली पालदा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता मांगीलाल (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदननगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले आषिक पिता शाबिर मंसूरी (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, July 28, 2011

३१ जुलाई रविवार को इन्दौर शहर के समस्त पुलिसकर्मियों के लिए यलो कार्ड नि:शुल्क बनाये जायेंगें।

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- अति. पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के आदेशानुसार ३१ जुलाई को इन्दौर शहर के समस्त पुलिस कर्मियो के वाहनों के यलो कार्ड नि:शुल्क बनाये जावेंगें।  नि:शुल्क यलो कार्ड बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को अपना आई डी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। यह सुविधा यातायात थाना, एम टी एच कम्पाउण्ड मे प्रात: १० बजे से शामं ५ बजे तक रहेगी।
          श्री सिंह ने बताया कि यलो कार्ड से वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस कर्मियों को सुविधा होती है एवं वाहन चालक को वाहन के पेपर रखने की आवश्यकता नही होती, जिससे वाहन चालक के ओरिजन पेपर खराब नही होते व पेपर के चोरी या गुम होने का डर नही रहता इसके अलावा परिवार अथवा किसी संस्थान में एक से अधिक वाहन चालक हो तो एक से अधिक कार्ड बनवा कर समस्त चालक को कार्ड दिया जा सकता है। निजी वाहनों के अलावा व्यवसायिक वाहन (ऑटो, बस, लोडिंग, परिवहन वाहन, माल वाहक वाहन आदि) के भी कार्ड बनाये जाते है।
            व्यवसायिक वाहनो के कार्ड में फिटनेस, बीमा, परमिट, सत्यापन, पाल्युशन, लायसेंस आदि जानकरी एक ही कार्ड में होती है अत: कार्ड के अतिरिक्त वाहन चालक को अन्य किसी पेपर को साथ रखने की आवश्यकता नही होती।
            यलो कार्ड महू नाका स्थित यातायात थाना एवं एम टी एच कम्पाउण्ड यातायात थाने पर बनाये जाते है। वर्तमान में निजी वाहनों के कार्ड की कीमत १२ रु. व व्यवसायिक वाहनो के कार्ड की कीमत २५ रु. है।

०५ वैन, ०१ टाटा मैजिक बिना परमिट, स्कूली बच्चों को लाते-ले जाते पकड़ी गयी, ०४ बस वाहनों एवं ०३ आटोरिक्षा वाहनों को ओव्हर लोड संख्या में स्कूली बच्चों को लाते-ले जाते पकड़ा गया

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा आज  नगर के विभिन्न षिक्षण संस्थान से सम्बध्द स्कूली बस,मिनीबस,आटोरिक्षा, में होने वाली ओव्हरलोड़िग एवं बिना परमिट स्कूली बच्चों को लाने एवं ले जाने में संलग्न वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग कार्यवाही की गयी। बिना परमिट के वेन नम्बर एमपी.०९ वी-९८४७,एम.पी.०९एस-६६३८,एमपी०९वी-७७०७,एम.पी.०९वी-८११५,एमपी-३८-९२२० तथा टाटा मैजिक वाहन एमपी१७टीए-०२७६ बिना परमिट के स्कूली बच्चो परिवहन करते सिक्का स्कूल के सामने से पकड़ी गयी । इसी षिक्षण संस्थान के सामने से एमपी०९एफए-२३७८,जिसमें ४३ बच्चे, एमपी०९एफए-२३७९ में ४२ बच्चे, तथा एमपी०९एफए-२०७५ में ४३ बच्चे बैठे पाये गये जो क्षमता से अधिक होने से उपरोक्त सभी वाहनों को जप्त कर उनके चालान न्यायालय पेष किये गये ।  कार्यवाही के दौरान डी.पी.एस. स्कूल की बस क्रमांक एमपी०९एफए-२९०४ को चेक करने पर इसमें ६८ बच्चे बैठे पाये गये । सेन्टपाल एवं सेन्ट रिफिल्स स्कूल पर अभियान के दौरान चेक करते हुए आटोरिक्षा वाहन क्रमाक एमपी०९ केबी-४८९०,एमपी०९टीए-०४५०,एमपी०९केसी-३३५८ में ओव्हरलोड़ बच्चे बैठे पाये जाने पर इन तीनों आटोरिक्षा वाहनों को भी जप्त कर यातायात थाने लाया गया जिनके चालान पेष न्यायालय किये गये ।

१५ से अधिक देशो से आये छात्रों के दल ने थाना छत्रीपुरा के संजीवनी बाल मित्र केंद्र के बच्चों को वहा की शिक्षा पद्धति एवं संस्कृति से परिचय कराया


इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- दिनांक २७-०७-११ को थाना छत्रीपुरा पर १५ से अधिक देशो से शैक्षणिक प्रंबधन हेतु इंदौर आये अंतराष्ट्रीय छात्र दल ने थाना छत्रीपुरा पर संचालित गरीब कमजोर वर्ग के उपेक्षित एवं अपराधियों एवं कैदियो के बच्चों हेतु संचालित संजीवनी बाल मित्र परामर्श केदं्र पर आकर इनसे मिले एवं इन बच्चों के बारे में अधिक से अधिक जानने की कोशिश की एवं उनके देश कि शैक्षिणक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों को रूबरू कराया बच्चें भी विदेशो से आये अतिथि छात्रों के दल से थोडी देर में ही घुलमिल गये एवं छात्रांें के दल ने बच्चों के साथ काफी समय बिताया तथा बच्चों को अतिथि छात्रों ने चायना, कोरिया , चेक गणराज्य , स्लोविया , जापान , जर्मनी , पोलेंड इंग्लेंड आदि देशो की शिक्षा पद्धिति एवं अन्य गतिविधियों के बारे में बताया । विभिन्न देशों से आये सभी छात्रों ने पुलिस द्वारा इस प्रकार का स्कुल पहली बार देखा उन्होने इन्दौर पुलिस के इस कार्य की काफी प्रशंसा की।  इस अवसर पर थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूध वाधिया, चेतन चौहान व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे आरक्षक संजय राठौर संचालक ने बच्चों के बारे में बताया एवं अतिथियों का सम्मान किया ।

०२ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ फरारी, १३ स्थाई, ७७ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ जुलाई २०११ को ०१ फरारी, १३ स्थाई, ७७ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेषीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले भोई मोहल्ला इंदौर निवासी बाबू पिता मोहनलाल भोई (२५) तथा जगजीवन रामनगर इंदौर निवासी उमेष पिता गजराज (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०११ को १२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौरीनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ७४३ न्यू गौरीनगर इंदौर निवासी शनि पिता राजू (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा १२ बोर बरामद किया गया।
         पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०११ को १७.१५ बजे ग्राम आम्बा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता चंदरसिंह राजपूत (२१) तथा दिनेष पिता चंदरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०९ एमएम पिस्टल बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, July 27, 2011

कुख्यात बदमाश लोडेड रिवाल्वर सहित पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक २७ जुलाई २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को मुखबीर से सूचना सूचना प्राप्त हुई थी कि रावजी बाजार क्षेत्र का सूचीबद्ध गुण्डा दीपू काला अवैध हथियार लेकर घूम रहा हैं। सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर जितेन्द्रसिंह द्वारा उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, आर० अमरसिंह, सुरेश मिश्रा, राजेश राठौर व योगेशसिंह परमार की टीम को उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था, जो मुराई मोहल्ला में तलाश करते आरोपी दीपू उर्फ दिलीप काला पिता गोकुल प्रसाद कुशवाह  (२६) नि० ३२/३ मुराई मोहल्ला इन्दौर को पकड़ा जिसके पास से देशी रिवाल्वर एवं ६ जिंदा राउण्ड पाये। आरोपी के विरूद्ध थाना रावजी बाजर में हत्या का प्रयास, मारपीट, अड़ीबाजी व चाकूबाजी के मामले पंजीबद्ध हैं।

नकबजन गिरोह गिरफ्तार, टीवी, डीवीडी प्लेयर आदि करीब ५० हजार से अधिक का मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक २७ जुलाई २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा, इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को शहर में बढ़ती हुई चोरी/नकबजनी के अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये, जिस पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर जितेन्द्रसिंह के निर्देषन में निरीक्षक उम्मेदसिंह बोराना की टीम के राजभान, ओंकारनाथ शुक्ला, रामप्रकाश बाजपेयी, राजेश पाटिल व सैनिक रफीक खान को उक्त अपराधों की रोकथाम हेतु लगाया गया।
        मुखबीर की सूचना पर अपराध शाखा की उपरोक्त टीम द्वारा सुदामा नगर झोपड़ पट्टी में रहने वाले रवि पिता बाबूलाल जाति मानकर को पकड़ा व अपराध शाखा लाकर सख्ती पूछताछ करने पर आरोपी अपने साथियों १. रवि पिता रमेश गामड़ जाति भील नि० व्यासनगर चंदन नगर, इन्दौर २. रवि पिता अशोक मराठा नि० सुदामा नगर झोपड़ पट्टी इन्दौर ३. बीजू उर्फ विजय पिता सुभाष मानकर नि० सुदामा नगर झोपड़ पट्टी इन्दौर ४. गोना पिता राजू मानकर नि० सुदामा नगर झोपड़ पट्टी इन्दौर के साथ मिलकर थाना चंदन नगर के द्वारकापुरी क्षेत्र में चोरी की बारदात करना कबूल किया।
        उपरोक्त आरोपियों से अपराध शाखा एवं थाना चंदन नगर की टीम द्वारा अलग-अलग सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि द्वारकापुरी, सुदामानगर, अन्नपूर्णा क्षेत्र के सूने मकानों में टामी की सहायता से दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी करना कबूल किया व गाड़ियों की डिक्की से पर्स भी चुराना बताया तथा अन्नपूर्णा क्षेत्र से कार के कांच फोड़कर बैग में रखे नगद रू० चुराना कबूल किया हैं।  आरोपियों के कब्जे से टी.वी.,डीवीडी प्लेयर, चांदी व सोने के बिछोड़ी, चैन, लाकेट, चांदी के सिक्के आदि जप्त किये गये। चुराया गया कुल मश्रुका करीब ५० हजार रूपये का बरामद किया जा चुका हैं। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर सुपुर्द किया जाकर पूछताछ जारी हैं। आरोपी रवि पिता अशोक पूर्व में थाना अन्नपूर्णा में चोरी, व चोरी की योजना बनाने में तथा रवि पिता रमेश थाना अन्नपूर्णा में चैन स्नैचिंग के अपराध में बंद हो चुके हैं।

०५ आदतन, २३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१३ स्थाई, ८६ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २७ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ जुलाई २०११ को १३ स्थाई, ८६ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ जुलाई २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २६ जुलाई २०११ को १५.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ओडी का बगीचा खेत धार नाका महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले धारनाका निवासी लालबहादुर पिता चुन्नीलाल तथा गोपाल पिता षिवकुमार (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९४०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ जुलाई २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २६ जुलाई २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बीबीखेड़ी सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बहादुर पिता दुलीचंद्र (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, July 26, 2011

०१ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२२ स्थाई, ९९ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २६ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ जुलाई २०११ को २२ स्थाई, ९९ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ जुलाई २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०११ को १६.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सहयोग नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मोहम्मद पिता बाबू खॉ, इकबाल पिता अयुब, नौषाद पिता इकबाल तथा आषीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०७० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ जुलाई २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पत्थरनाला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शंकर उर्फ नित्या पिता मांगीलाल (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये कीमत की ०३ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ जुलाई २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा दिनांक २४ जुलाई २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी मनीष पिता विनोद (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, July 25, 2011

महारानी रोड़ के व्यवसायियो ने एकमत होकर पहल की कि कोई भी दुकानदार दुकान सीमा से अधिक सीमा में सामान फैलाकर मार्ग का अतिक्रमण नही होने देंगे

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि उपपुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीपसिंह चौहान के मार्गदर्षन में यातायात विभाग द्वारा नगर के सघन व्यापारिक बाजार महारानी रोड़, सियागंज एवं इसके आसपास के व्यस्त क्षैत्र की यातायात व्यवस्था सुधार के संबंध में जन भागीदारी के अंतर्गत यातायात सुधार के प्रयास किये जाने सम्बन्धी एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा था। यातायात विभाग व्दारा यातायात सुधार के सम्बन्ध में की गयी पहल का महारानी रोड़ व्यापारी संगठन एवं क्षेत्रिय पार्षद श्री अंसारी व्दारा स्वागत योग्य बताया जाकर ऐसी यातायात सुधार कार्यवाही की प्रषंसा की है ।
           इसी परिपेक्ष्य में आज सांयकाल समय महारानी रोड़ व्यापारी संगठन के अध्यक्ष,सचिव,दुकानदार एवं क्षेत्रिय पार्षद श्री अंसारी के नेतृत्व में यातायात कार्यालय में उपस्थित होकर महारानी रोड़ की यातायात व्यवस्था सुधार के सम्बन्ध में उनके व्दारा सर्वसम्मिति से तैयार किये गये प्रस्ताव जिसमें विषेष रूप से सभी दुकानादारों ने सहयोग करते स्पष्ट किया कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान सीमा से अधिक सीमा में अपने व्यवसाय से सम्बधित सामान फैलाकर मार्ग एवं फुटपाथ का अतिक्रमण नहीं करेगा । रोड़ से संस्थान तक सुगम प्रवेष की दृष्टि से रखी गयी जालिया पर यातायात विभाग व्दारा निर्देषित लाल कलर रोगन कर रखा जावेगा । महारानी रोड़ एवं सियागंज को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग/गलियॉ बाधित न हो उसके सुगम यातायात हेतु मार्गो के प्रवेष पर निःषुल्क मार्ग संकेतक (स्टापर) प्रदान करें एवं प्रयोग सफल होने पर स्थायी मार्ग संकेत लगाये जावेगें। इन व्यस्त बाजारों के प्रतिदिन परिवहन किये जाने वाले सामान से सम्बधित वाहनों का भी नियोजन करते हुए यातायात व्यवस्था के मान से आवागमन सुनिष्चित किया जावेगा । इन बाजारों की पार्किग व्यवस्था में सुधार यातायात विभाग की मदद से की जावेगी  ।

चाकू अड़ाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा, इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को रिंग रोड़ व  एमआर-१० बायपास रोड़ पर बढ़ती हुई लूट की घटनाओं की पतारसी हेतु निर्देश दिए गए। इसी तारतम्य में उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री जितेन्द्रंिसंह को रिंग रोड़ व एमआर-१० बायपास रोड़ पर सतत निगरानी रखने हेतु एक टीम गठीत कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। टीम के प्रभारी निरीक्षक उम्मेदसिंह बोराना ने आरक्षक रामप्रकाश वाजपेयी, राजभान, औंकारनाथ शुक्ला,राजेश पाटील, अमरसिंह व मनोज राठौड़ को रिंग रोड़, बायपास व  एमआर-१० रोड़ पर सतत निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।
          टीम द्वारा सतत निगरानी रखते हुए एक मोटर सायकल पेशन नं. एम.पी.-०९/एमएच/४९३९ पर तीन संदिग्ध बदमाशों को घुमते हुए देखा गया। टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त मोटर सायकल पर सवार तीनों बदमशों को गाड़ी रोकने का बोला तो वे अपनी मोटर सायकल तेजगति से चलाते हुए भागने लगे तब टीम ने अपनी मोटर सायकलों से पीछा कर घेराबंदी कर उनको पकड़कर चेकिंग की तो गाड़ी चालक के पास से एक बड़ा चाकू (तड़तड़ी) मिली। तीनो बदमाशों को टीम द्वारा पकड़कर थाना खजराना लाया गया। नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम १. कादर पिता बूंदू कुरैशी (२२) निवासी ४२/२,प्रकाश का बगीचा थाना रावजीबाजार २, सज्जाद पिता शब्बीर हुसैन (१९) निवासी कल्लू खां का बगीचा ३. सल्लू उर्फ सलीम पिता निसार खां (१८) निवासी इलियास कॉलोनी खजराना बताया। अपराध शाखा की टीम द्वारा उक्त बदमाशों से अलग अलग पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दिनांक २२ मई २०११ की रात्रि में एमआर-१० बायपास पर सीएनजी पेट्रोल पम्प के सामने वाली रोड़ पर मोबाइल पर बात कर रहे एक लड़के को चाकू अड़ाकर मोबाइल व पर्स जिसमें नगदी ५०० रूपयें तथा ४ एटीएम कार्ड रखे थे छीन लिये थे। टीम द्वारा बदमाशों द्वारा लूटा गया मोबाइल घटना में प्रयुक्त पेशन मोटर सायकल तथा चाकू जप्त किया गया।
        पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि घूमने फिरने व नशा करने के लिए रात में रिंग रोड़,बायपास व एमआर-१० पर अकेले आने जाने वाले लोगों को रोककर चाकू दिखाकर डरा धमका कर नगद रूपयें छिन लिया करते थें। आरोपियों द्वारा छिना झपटी की कई वारतादों को अंजाम दिया गया है। थाना खजराना व अपराध शाखा टीम द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

०३ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ जुलाई २०११ को ०८ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवनपुरी मेनरोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुरेष, रामेष्वर, सुनिल तथा प्रमोद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६१० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा दिनांक २३ जुलाई २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विषाल चौराहा धनगर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बसंत पिता ओमप्रकाष (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार ५०० रूपये कीमत की ०६ पेटी देषी मसाला शराब तथा २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाड़िया रोड़ बायपास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सोनवाय थाना किषनगंज निवासी सिकंदर उर्फ अमर पिता अमजद पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
          पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०११ को १५.०० बजे ग्राम पिपलदा बागरी बारूल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले हीरालाल पिता सेवाराम खाती (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, July 24, 2011

०१ शातिर चोर क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, लैपटॉप, पल्सर मोटरसायकल, डिजिटल कैमरा आदि बरामद

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा मनोज राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक लैपटॉप बेचने की फिराक में घूम रहा है जो संभवतः चोरी का हो सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में, निरीक्षक जयंत राठौर व उनकी टीम के जितेन्द्र सेन, रणवीरसिंह तथा चंदर को लगाया गया। पुलिस की उक्त टीम द्वारा बताये गये स्थान व हुलिया के आधार पर संदिग्ध युवक को लैपटॉप सहित पकड़ा गया तथा पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गजराज पिता नारायण सिंह सिसोदिया (२५) निवासी १३०/७ नंदानगर इंदौर का बताया तथा लैपटॉप चोरी का होना स्वीकार किया।
        क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा युवक को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह लैपटॉप उसने भमोरी क्षैत्र से कार के कॉच की पट्टी निकालकर चोरी किया था। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अन्य चोरिया करना भी स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी गजराज की निषादेही पर ०१ बजाज पल्सर मोटरसायकल जो कि उसने सी-२१ मॉल इंदौर से चुराना बताया था बरामद की गई इसके अतिरिक्त ०१ डिजिटल कैमरा, ०२ मोबाईल फोन बरामद किये गये है। क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी गजराज पिता नारायणसिंह सिसोदिया (२५) निवासी १३०/७ नंदानगर इंदौर को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर इंदौर के सुपुर्द किया गया है जहॉ उससे पूछताछ की जा रही है, इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

चोरी करने की नियत से घर में प्रवेष करते, ०३ बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ के ०३.४५ बजे फरियादी सुदंरसिंह पिता श्रीरामसिंह (४०) निवासी २११ बिचोली मर्दाना इंदौर की रिपोर्ट पर जगदीष पिता पीरूसिंह चौहान, शंकर उर्फ अमित पिता राजेन्द्र तथा रिषी पिता महेष पासी के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
         पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २३ जुलाई २०११ के रात्री ०१.१५ बजे फरियादी सुदंरसिंह तथा उनका परिवार मेन गेट लगाकर सो रहे थे तभी चोरी करने की नियत से उपरोक्त तीनो आरोपियान ने मेनगेट कूद कर घर में प्रवेष करने की कोषिष की, फरियादी के जाग जाने पर तथा शोर मचाने पर उपरोक्त तीनो आरोपियान भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया। पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी जगदीष पिता पीरूसिंह चौहान (२२) निवासी ४९/१ संविद नगर इंदौर , शंकर उर्फ अमित पिता राजेन्द्र (२०) निवासी ७४/१ संविद नगर इंदौर तथा रिषी पिता महेष पासी (२२) निवासी ११६ सूरज नगर इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

६०० लीटर अवैध डीजल कीमती २७ हजार ५०० रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को २०.१५ बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग संतोष दुबे की रिपोर्ट पर १०३ ग्रीन पार्क धार रोड़ इंदौर निवासी लियाकत पिता शौकत अली (४०) के विरूद्व धारा ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी लियाकत अली ने मिततल कोल्ड स्टोर के पास अवैध रूप से डीजल संग्रह कर रखा था। पुलिस द्वारा लियाकत पिता शौकत अली (४०) निवासी ग्रीन पार्क धार रोड़ इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से ६०० लीटर डीजल कीमती २७ हजार ५०० रूपये का जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

१० आदतन, २८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१६ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को १६ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को १६.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेलिफोन नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सूरज नगर इंदौर निवासी चंपालाल पिता सीताराम भीलाला तथा खजराना इंदौर निवासी महेन्द्र पिता भोलाराम पाटीदार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को १८.२५ बजे बड़ला खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अजीज, शेख आरीफ तथा कल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्रिवेणी नगर चितावद इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राम सिलावट पिता भैयालाल (४४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३३५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को ११.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माणिकबाग पुल के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई बस्ती राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी कान्हा पिता देवचंद्र (१९) तथा सुनिल पिता रामसिंग (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, July 23, 2011

०३ आदतन, १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१४ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २३ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ जुलाई २०११ को १४ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ जुलाई २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०११ को २२.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पेनजॉन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १४० गोविंद नगर इंदौर निवासी धनसिंह पिता गुलाबसिंह (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९७०५ रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०११ को २०.३० बजे ५ बियाबानी मेनरोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले नवीन पिता रमेषचंद्र राठौर (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९८० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ जुलाई २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शीतल नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनोज पिता राधाकृष्ण जायसवाल (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०११ को १९.१५ बजे ग्राम पंचोला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले लाखन पिता फूलसिंह राजपूत (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, July 22, 2011

मंदिरो से चोरियॉ करने वाले ०४ आरोपी गिरफ्तार, दान पेटी सहित चिल्लर व कपड़े बरामद

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेषचंद जैन के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेष रघुवंषी के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी तुकोगंज अषोक तिवारी व उनकी टीम के उपनिरीक्षक अनिस खान, सउनि कादिर, प्रआर. नर्मदाप्रसाद पांडे, आरक्षक संजय सोनी, रविन्द्र, संजय तथा पवन द्वारा मंदिरो से चोरियॉ करने वाले ०४ नकबजनो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
        पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लड़के संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है जो संभवतः चोरी की फिराक में है। पुलिस की उपरोक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध लड़को को पकड़ा गया तथा पूछताछ की गई तो इन्होने मंदिरो से चोरिया करना स्वीकार किया। पकड़े गये संदिग्धो का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. अंकित पिता जगदीष बोरासी निवासी मनमंदिर टॉकिज के सामने झोपड़पट्टी भमोरी इंदौर, २. रोहित पिता उमेष बौरासी निवासी रोड़ नं. १ चाल नेहरूनगर इंदौर, ३. आकाष उर्फ कल्लू पिता संजय यादव निवासी सदर तथा ४. सूरज पिता हरीराम मोची निवासी बड़ा कुऑ लाला का बगीचा इंदौर का बताया तथा १९-२० की रात्री मे मरीमाता का मंदिर राजकुमार ब्रिज के पास एवं हनुमान मंदिर दुबे का बगीचा इंदौर से दान पेटी, चिल्लर आदि चुराना स्वीकार किया। विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने पूर्व में बलवास गारमेन्टस रीगल इंदौर से कपड़े चुराना स्वीकार किया। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपियो की निषादेही पर इनके कब्जे से ०३ हजार रूपये के कपड़े, ०२ दानपेटी, ६८५ रूपये चिल्लर, लोटा, घंटी, कलष, नाग आदि मश्रुका बरामद किया गया। उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इनसे और भी चोरियो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

०२ शातिर चोर गिफ्तार, १६ मोबाईल फोन, मंगलसूत्र आदि मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर टी.एस.बघेल व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक पी.एस. चौहान, प्रआर. जयप्रतापसिंह, रमेष सिंह, आरक्षक पुष्पराजसिंह, राहुल, भूपेन्द्र द्वारा खातीवाला टैंक इंदौर पर चैकिंग के दौरान ०२ संदिग्ध युवको को पकड़ा गया व पूछताछ की गई तो इन्होने चोरियॉ करना स्वीकार किया।
        पुलिस जूनी इंदौर द्वारा पकड़े गये संदिग्धो का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. शफीक पिता मोहम्मद शाकिर (१९) निवासी ९ जूनापीठा बड़वाली चौकी इंदौर तथा २. मोहम्मद वाजिद पिता मोहम्मद सादिक (१८) निवासी १०१ जूनापीठा इंदौर का बताया तथा दिनांक २०-२१ की रात्री को ८३/२ बी.के. सिंधी कॉलोनी इंदौर से मोबाईल फोन चुराना स्वीकार किया। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी इन्द्रकुमार पिता अर्जुनदास हिरवानी (४६) निवासी ८३/२ बी.के.सिंधी कॉलोनी इंदौर द्वारा थाना जूनी इंदौर पर की गई थी जिस पर से अपराध धारा ३८० भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस जूनी इंदौर द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत से अन्य चोरियॉ करना भी स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी शफीक तथा मोहम्मद वाजिद की निषादेही पर १६ मोबाईल फोन, ०१ मंगलसूत्र, पेनकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस आदि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है। 

०८ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

११ स्थाई, ८४ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को ११ स्थाई, ८४ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले २० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को ०१.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निसार का मकान चंदननगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मेहमूद, हनीफ, असलम तथा फिरोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को १८.५५ बजे इंडियन आईल डीपो के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले ओमप्रकाष, गजानंद, इरफान, माजिद, पवन, श्रवण, इरफान, मांगीलाल तथा जावेद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को १०.०० बजे एलोरा प्लाजा के सामने महारानी रोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विष्णु, श्यामलाल, धनराज तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को २१.१५ बजे ५३ मंगलमूर्ति नगर नौलखा रोड़ इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अष्विन पिता बनवारीलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५००० रूपये नगदी, ०१ टीवी, ०१ लैपटॉप, ०२ मोबाईल फोन तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को १४.२५ बजे पोलोग्राउन्ड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले खासगी का बगीचा निवासी मनीष पिता मोहनलाल जैन (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- पुलिस थाना सराफा द्वारा दिनांक २२ जुलाई २०११ को ००.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटा सराफा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्द्रानगर झुग्गीझोपड़ी इंदौर निवासी मुकेष पिता षिवनारायण (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, July 21, 2011

महिला के गले से मंगलसूत्र छिनकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक २० जुलाई २०११ को थाना रावजी बाजार क्षेत्रांतर्गत सरस्वती नगर जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी रोषनी पति मनीष वर्मा (२७) ने रिपोर्ट की कि फूलमाली धर्मषाला के सामने से वह जा रही थी तभी जबरन कॉलोनी निवासी विषाल उसके गले से मंगलसूत्र छिनकर भागा, चूंकि आरोपी उसी की कॉलोनी का था अतः उसने उसे पहचान लिया था। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना रावजी बाजार पर अपराध धारा ३९२ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के निर्देषन में थाना प्रभारी रावजी बाजार घनष्याम दुबे व उनकी टीम द्वारा घेराबंदी कर महिला के गले से मंगलसूत्र छिनकर भागने वाले आरोपी विषाल को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है।
        पुलिस रावजी बाजार द्वारा पकड़े गये आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विषाल पिता मुन्नालाल (२२) निवासी जबरन कॉलोनी इंदौर का बताया तथा उक्त महिला रोषनी के गले से मंगलसूत्र छिनना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी विषाल को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त छिना गया मंगलसूत्र बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इससे और भी लूट की वारदातो के संबंध में पता लगाया जा रहा है।

०४ आदतन, २१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १९५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० जुलाई २०११ को १२ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १९५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को २३.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अषोक, मनीष, अषोक, सोनू तथा नरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को १३.३० बजे मेवाती मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले अप्पू उर्फ सौरव पिता बालकृष्ण धानक (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१३० रूपये नगदी, १३ मोबाईल फोन तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को १०.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांवेर रोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कुषवाह नगर इंदौर निवासी राहुल पिता भुजबल (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२४० रूपये कीमत की ३४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को १६.२० बजे ग्राम खुड़ैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मेहरबान पिता कालू मालवीय (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुड़ाना फांटा उज्जैन से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पोलाई थाना बड़गौंदा निवासी जितेन्द्र पिता गुलाब (३०) तथा ग्राम कछालिया निवासी हुकुम सिंह पिता मानसिंह बागड़ी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
          पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को ०९.४५ बजे जूना रिसाला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राधाकिषन पिता मंगलजी नागर (४२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, July 20, 2011

२९२ वाहनों पर कार्यवाही कर १६,६५० अर्थदण्ड

इन्दौर- दिनांक २० जुलाई २०११ - उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा आज नगर के विभिन्न षिक्षण संस्थान से सम्बध्द स्कूली बस,मिनीबस,आटोरिक्षा, में होने वाली ओव्हरलोडिंग की चेकिंग के साथ ही साथ सामान्य कार्यवाही के अन्तर्गत २९२ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए १६,६५० रूपये अर्थदण्ड किया गया।
         यातायात विभाग व्दारा नगर के प्रमुख चौराहो पर प्रातः से ही स्कूली वाहनों में  होने वाली ओव्हर लोडिंग की रोकथाम की कार्यवाही के अन्तर्गत ५७ आटोरिक्षा तथा ४० बस वाहनों को चेक किया गया । जिनमें से २ आटोरिक्षा तथा ५ स्कूली बस में ओव्हरलोड बच्चों (खड़े तथा असुरक्षित ढंग से) को ले जाते पाया जाने पर कार्यवाही । इसके साथ ही साथ यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा आज की कार्यवाही के अन्तर्गत बिना मीटर से किराया ठहरा कर यात्रियों को ले जाते हुए २४ आटोरिक्षा वाहनों पर, ४० चालान बिना वर्दी के आटोरिक्षा चलाते पाये जाने पर, १३ टाटा मैजिक वाहनों को रॉग पार्क होकर यात्रियों को चढ़ाने/उतारने पर कार्यवाही की गयी, ४१ दोपहिया वाहन चालकों व्दारा बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये जाने पर कार्यवाही की गयी, १५२ चालान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों में मडगाड रबर न लगाने पर, तथा १५ चालान चार पहिया वाहनों के व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर की गयी है । 

०४ किलोग्राम गांजा कीमती १२ हजार रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २० जुलाई २०११ - पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को २३.४० बजे लोहाना कुटी बड़नगर जिला उज्जैन हाल ४९ पटेल नगर जूनी इंदौर निवासी मुरली पिता षिवनारायण यादव (३९) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
           पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिचोली हप्सी बायपास चौराहा इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से ०४ किलोग्राम गांजा कीमती १२ हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस खजराना द्वारा उपरोक्त आरोपी मुरली पिता षिवनारायण यादव (३९) को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०८ आदतन, ३९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा ३९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थाई, ८२ गिरफ्तारी व १७० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को ०९ स्थाई, ८२ गिरफ्तारी व १७० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसडीए कम्पाउन्ड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जीवन, राजेष, विकास उर्फ गोलू, लक्की, कमल, शेलेष, अजय, पिन्टू उर्फ विन्दा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमन चौक जूना रिसाला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जाकिर पिता मुबारिक (४३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० पाउच देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को १८.१५ बजे हाट मैदान झुग्गीझोपड़ी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले हरिसिंह पिता मदननाथ (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को ०९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १० पंचम की फेल इंदौर निवासी अनिल पिता बाबूलाल बेरवा (४१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा मय ०१ जिंदा कारतूस के बरामद किया गया।
            पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को १२.३० बजे सरवटे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गांधी हाल के पास इंदौर निवासी सुनिल पिता गुकनाव मराठा (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
             पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को १६.३५ बजे ५२ टेकरी तिल्लोर खुर्द से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले ललन पिता भागीरथ (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
             पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को १२.०५ बजे मुमताज बाग कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले वक्रतुण्ड नगर इंदौर निवासी सत्यनारायण पिता छगनलाल (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को १४.२० बजे बस स्टैण्ड सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तोड़ा मोहल्ला सांवेर निवासी कैलाष पिता मुन्नालाल (४८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, July 19, 2011

०६ आदतन, २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १८ जुलाई २०११ को ०६ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०११- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०११ को ०९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बदरखा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विष्णु पिता बच्चू भील (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०११ को १४.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिमरोल रोड़ दरगाह के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पत्थरनाला किषनगंज निवासी बालाराम पिता घीसाराम कुर्मी (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, July 18, 2011

०२ आदतन, १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १८ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को ०३ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ३६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ जुलाई २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को २३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भमोरी कलाली के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जगदीष, राकेष, विजय, नरेन्द्र, दिलीप, मंजीत, कैलाष, गणेष, रवि, अमृतलाल तथा दुर्गेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०४० रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १९.३० बजे श्रीरामकृष्णबाग कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले तुलसीराम, पूनम, शोभाराम, गणेष, संतोष, रमेष, लखन तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८७० रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १६.०० बजे काजी पलासिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नबीषेख, नन्हे खॉ तथा विजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७५० रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १७.४० बजे जिला अस्पताल परिसर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कमल, बबलू, ललित, ओमप्रकाष, मुन्ना, सुनील, दिलीप, आषीष, दिनेष, विजय तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११४० रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १४.३५ बजे कुम्हारखाड़ी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अर्जुन, सुभाष तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४० रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ जुलाई २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अलारिया गांव इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता हरिसिंह चौहान (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५००० रूपये कीमत की १०० क्वाटर देषी मदिरा तथा ४० क्वाटर प्लेन शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १९.०० बजे मोतीलाल की चाल इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली उमा पति मिश्रीलाल (३७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३३० रूपये कीमत की ११ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ जुलाई २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ बायपास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शांतिनगर रतलाम निवासी नरेन्द्र पिता वीरेन्द्र राजपूत तथा महूॅ निवासी राहुल पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ देषी कट्टा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को ०९.३० बजे रोड़ नं. ५ परदेषीपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नंदानगर इंदौर निवासी हरीषचंद्र पिता मारूतीराव (३९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १६.०५ बजे गोकलिया कुण्ड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गब्बू उर्फ प्रकाष पिता दषरथ भील (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, July 17, 2011

वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की ०४ मोटरसायकल कीमती करीबन ७५ हजार रूपये की बरामद

इन्दौर दिनांक १७ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम महेषचंद जैन के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पांडे के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव व उनकी टीम के उपनिरीक्षक मुकेष पेन्द्रे, प्रआर. शोभाराम, आरक्षक सचिन, योगेन्द्र तथा कमल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की ०४ मोटरसायकल कीमती करीबन ७५ हजार रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
              पुलिस संयोगितागंज द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए रहवान पिता रफीक जाति मुसलमान (२१) निवासी २३/२ दौलतगंज इंदौर को पकड़ा तथा पूछताछ की तो उसने अपने साथी छोटू के साथ विभिन्न थाना क्षैत्रातंर्गत से वाहन चोरी करना स्वीकार किया तथा बताया कि उसके द्वारा चुराई गई मोटरसायकल वह एमव्हायएच की पार्किंग में रख दिया करते थे। पुलिस द्वारा इसकी निषादेही पर चोरी की ०४ मोटरसायकल जिसमें ०३ मोटरसायकल हिरोहोन्डा तथा ०१ बजाज केलिबर कीमती करीबन ७५ हजार रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर धारा ४१ (२) एवं ३७९ भादवि के तहत्‌ कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा इसके अन्य साथी छोटू की तलाष की जा रही है, जिसके मिलने पर और भी चोरी के वाहनो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

२२ किलो ६५० ग्राम गांजा कीमती ०१ लाख रूपये का बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक १७ जुलाई २०११ - पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०११ को ०१.३० बजे ग्राम फूलवानी जिला गंधमाल उड़ीसा निवासी इजहार उर्फ रफीक पिता उस्मान खान (२२) तथा षिव शम्भू पिता सुखदेव (२४) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
            पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाड़िया रोड़ बायपास इंदौर से इंडिका कार नं. एमपी-०४/टीए/०६७० में अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से २२ किलो ६५० ग्राम गांजा कीमती करीबन ०१ लाख रूपये व उक्त इंडिका कार बरामद की गई। पुलिस खजराना द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी इजहार उर्फ रफीक पिता उस्मान खान (२२) तथा षिव शम्भू पिता सुखदेव (२४) निवासी ग्राम फूलवानी जिला गंधमाल उड़ीसा को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ५० गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १७ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ जुलाई २०११ को ०४ स्थाई, ५० गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
           पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ जुलाई २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बच्चन सिंग पिता मांगीलाल मीणा (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ८० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ जुलाई २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कैलोद पुलिया के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही कैलोद निवासी सचिन पिता रामस्वरूप सोलंकी (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, July 16, 2011

११ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १६ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ जुलाई २०११ को ०५ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ जुलाई २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०११ को ११.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दस्तूर गार्डन के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले २९ मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी सोनू पिता गणपतराव (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०११ को २१.२० बजे बुद्वनगर झोपड़पट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली लक्ष्मी पति रवि मराठा (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ जुलाई २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लालगली परदेषीपुरा इंदौर निवासी अनिल पिता भानुदास मराठा (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०११ को १७.०० बजे अजनोद तिराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गवला थाना सांवेर निवासी जाहिद पिता नूर हाजी (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, July 15, 2011

०६ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १५ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को १२ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
           पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ जुलाई २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को ०५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचषील नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हीरालाल, पिन्टू, मुकेष, सोनीलाल तथा जयकरण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५१६ रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ जुलाई २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को १४.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मॉचला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कपिल पिता तेजकरण कुषवाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार ४०० रूपये कीमत की ३२० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को १३.०० बजे ग्राम बदरवा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता हरिकिषन चौकसे (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को २१.३० बजे बक्षीबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रवि पिता दषरथ (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ जुलाई २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भाट मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पगनीस पागा इंदौर निवासी लाला पिता सुरेष भाट (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
          पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को १३.४५ बजे मूसाखेड़ी रिंग रोड़ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्द्राएकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी सुरेन्द्र उर्फ काला पिता गिरधारीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, July 14, 2011

महामहिम उप-राष्ट्रपति महोदय के नगरागमन पर यातायात का विषेष प्रबन्ध

इन्दौर -दिनांक १४ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि दिनांक १५-७-२०११ को महामहिम उप-राष्ट्रपति महोदय का इंदौर का एक दिवसीय भ्रमण है, उनके व्दारा इंदौर प्रेस क्लब के कार्यक्रम में रविन्द्र नाट्यगृह में भाग लिया जायेगा । महामहिम के साथ ही उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेष के महामहिम राज्यपाल महोदय तथा मुख्यमंत्री महोदय भी भाग लेगें । उनके प्रवास को देखते हुए सुरक्षा मानकों के लिहाज से यातायात पुलिस के व्दारा विषेष व्यवस्थाएॅ की गयी है ।
               मुख्य कार्यक्रम रविन्द्र नाट्यगृह में आयोजित होगा, इसके लिये रविन्द्र नाट्य गृह का सम्पूर्ण अन्दरूनी क्षेत्र व्ही.व्ही.आय. पी. के वाहन तथा कारकेट के लिये आरक्षित रखा गया है। उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के वाहनों की पार्किग प्रीतमलाल दुआ सभागृह,हिन्दी साहित्य समिति एवं एस.एस.पी. कार्यालय प्रांगण में रखी गयी है । दो पहिया वाहनों की पार्किग रविन्द्र नाट्यगृह से लगे मिलिण्डा मेनूर भवन के परिसर में की जा सकती है । शेष स्थानों पर चार पहिया वाहनों की पार्किग रहेगी ,मार्ग से लगे अन्य किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग की अनुमति नहीं होगी ।  उसी तरह महामहिम के रेसीडेन्सी प्रवास के दौरान व्ही.व्ही.आय.,पी./व्ही.आय.पी. तथा आमंत्रित वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के वाहनों को प्रवेष की अनुमति नहीं होगी। 
                महामहिम का मार्ग व्ही.आय.पी. रूट नम्बर-१ होगा जो कि एयरपोर्ट से कालानी नगर,वायरलेस तिराहा,किला टर्निग,मरीमाता, पोलोग्राउण्ड, डीआरपी राजकुमार ओव्हर ब्रिज,गॉधी चौक,नेहरू प्रतिमा,एम.वाय.एच.,व्हाईट चर्च होता  हुआ मेडिकल होस्टल टी से रेसीडेन्सी होगा । उक्त मार्ग व्ही.व्ही.आय.पी. के निकलने के लगभग १० मिनिट पूर्व सामान्य यातायात के लिये पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा । एयरपोर्ट  जाने वाले वाहनों को असुविधा से बचने के लिये अपनी यात्रा टिकिट आवष्यकता पड़ने पर दिखाये जाने पर एैसे वाहनों  को नहीं रोका जायेगा । 
               महामहिम उप-राष्ट्रपति महोदय  बाद दोपहर ०३.३० बजे इंदौर विमानतल पर पहुॅचगें, एवं वहॉ स्वागत के पश्चात्‌ रेसीडेन्सी पधारेगें।  रविन्द्र नाट्यगृह कार्यक्रम सांय ०५.०० बजे से ०६.३० बजे तक होगा, तत्पष्चात्‌ महामहिम महोदय रविन्द्र नाट्यगृह से सीधे एयरर्पोट रूट नम्बर-१ से प्रस्थान करेगें ।
                महामहिम उप-राष्ट्रपति महोदय के नगरागमन एवं प्रस्थान के समय अत्यन्त आवष्यक होने पर ही नगर के प्रमुख चौराहे पर से सामान्य यातायात का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।  आम जनता से अनुरोध है कि महामहिम उप-राष्ट्रपति महोदय नगरागमन एवं उनके कार्यक्रम को ध्यान में रखकर अपना कार्य एवं मार्ग पूर्व से ही सुनिष्चित करें, साथ ही षिक्षण संस्थान से संबंधित सभी बस संचालकों से भी अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रम एवं समय को पूर्व से ध्यान में रखकर षिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छोटे-छोटे बच्चों को लाने-ले जाने की व्यवस्था पूर्व से सुनिष्चित कर पालकों को अवगत करावें ।

०२ आदतन, १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १४ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ जुलाई २०११ को ०९ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
             पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ जुलाई २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १३ जुलाई २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजीव नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सादाब, शकील, मुसद्दीन, परवेष, अजीत तथा मंजूर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५३०० रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ जुलाई २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक १३ जुलाई २०११ को २१.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अर्पण नर्सिंग होम के पीछे इन्दौर  से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १४१ शीतल नगर इंदौर निवासी विमल पिता गोर्वधनलाल (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ जुलाई २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १३ जुलाई २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौधरी किराना स्टोर के सामने राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५३१ विधूर नगर इंदौर निवासी गिरीराजसिंह पिता कल्याण (४३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, July 13, 2011

बियाबानी कंजर मोहल्ला क्षेत्र के कुख्यात बदमाश देवा पिता इन्दर कंजर को एन.एस.ए में निरूध कर भोपाल सेंट्रल जेल भेजा

            इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०११- बियाबानी कंजर मोहल्ला, थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का कुख्यात गुंडा देवा पिता इन्दर कंजर उम्र २५ साल नि० कंजर मोहल्ला बियाबानी इंदौर के विरूद्ध थाना छत्रीपुरा पर १० गंभीर आपरााधिक प्रकरण दर्ज है इसके अपराधों में प्रमुखता से अवैध वसूली, रास्ता रोककर एवं घरों मे घुसकर मारपीट, गुंडागर्दी, अवैध रूप से शराब के प्रकरण दर्र्ज है। इसे जिलादंडाधिकारी इंदौर ने जिलाबदर किया था तद्परांत भी कुख्यात बदमाश के आचरण में कोई सुधार नही हुआ है इसके आतंक से बियाबानी क्षेत्र की जनता काफी भयभीत है जनता इसके आंतक से इसके विरूध रिपोर्ट लिखाने एवं खुली न्यायालय में गवाही देने से भी डरते है बदमाश ने बियाबानी कंजर मोहल्ला क्षेत्र में आतक मचाकर लोंकशांती व्यवस्था भंग कर दी जिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर छत्रीपुरा, टी.आई. अनिरूध वाधिया ने मय फोर्स के मोके पर पहूचकर लोकशांती व्यवस्था बहाल किया इसके विरूध एन.एस.ए प्रकरण श्रीमान जिलादंडाधिकारी महोदय इंदौर के न्यायालय प्रस्तुत किया डीएम महोदय के आदेशानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा ३ (२). के अन्तर्गत आरोपी देवा पिता इन्दर कंजर को विधिवत निरोध में लिया जाकर केन्द्रीय कारागृह भोपाल भेजा गया है।

०७ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१५ स्थाई, ७३ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को १५ स्थाई, ७३ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०११- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ३० लोधी मोहल्ला नरेष का किराए का मकान  से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नरेष,महेन्द्र व इन्द्र कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३००० रूपये नगदी, ६ मोबाईल तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को १९.३० बजे चित्रानगर मेनरोड बिजली के खंबे के नीचे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राघवेन्द्र,हरिसिंह,योगेष तथा समुंदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०११- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २३ बी सिंधी कालोनी इन्दौर  से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही कीे रहने वाली संगीता पति विनोद (३१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०३५ रूपये कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को १८.२० बजे आबकारी कार्यालय के पीछे से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले किषनगंज निवासी सुरेष पिता हरिलाल (३६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग चौराहा खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले षिवबाग कालोनी इंदौर निवासी मुन्ना पिता रामदीन पासी (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा तथा एक कुल्हाडी बरामद की गयी।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को १९.२० बजे भमोरी कलाली के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २ परदेषीपुरा निवासी राज मोह पिता लाल मोह तथा २२/४ परदेषीपुरा निवासी बल्लू उर्फ अरविंद पिता लक्ष्मीनारायण चौकसे (४२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ छुरे बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवश्री टाकिज के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २४७ ऋषि पैलेस इंदौर निवासी रवि पिता कैलाष (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, July 12, 2011

महिला को फोन तथा एसएमएस कर परेशान करने वाला युवक वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ जुलाई २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू की प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक महिला ने वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर अष्लील बाते व एसएमएस कर परेषान किया जा रहा है।
        षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम द्वारा सतर्कता एवं सूझबूझ से उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया तथा नाम पता पूछते उसने अपना नाम सईद पिता सरफराज खान (३२) निवासी ५/२ जूना रिसाला इंदौर का बताया। पुलिस वी केयर फॉर द्वारा आरोपी सईद पिता सरफराज खान को हिरासत में लेकर पुलिस थाना सदर बाजार पर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया।

०३ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१४ स्थाई, ७२ गिरफ्तारी व १५४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १२ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ११ जुलाई २०११ को १४ स्थाई, ७२ गिरफ्तारी व १५४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।