इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा प्रातः सेन्ट रेफिल स्कूल,व्हाईट चर्च के पास कार्यवाही की गयी जिसमें वाहन क्रमाक एमपी-०९/एस/५०३५, एमपी-०९/१७३०, एमपी-०९/एस/५१०७, एमपी-०९/एस/७०२६ तथा एमपी टीए-२३५९ सभी वेन एवं आटो बिना परमिट के पकड़ी गयी दोपहर बाद सेन्ट लॉरेन्स इन्टर नेषनल स्कूल चॉदा तलावली की बस वाहनों को चेक किया गया जिसमें बस क्र. एमपी-०९/वायसी/८७७६, एमपी-०९/एफए/२०८१ में ५३ बच्चे, एमपी-०९/एफए/०९८२ में ४६ बच्चे, ,एमपी-०९/एस/८०२८ में ३६ बच्च, एमपी-०९/एफए/२७१४,जिसमें ५४ बच्चे, बैठे पाये गये। सिटी वेन एमपी-०९/वी/५०९ बिना परमिट पायी गयी, जो क्षमता से अधिक होने से उपरान्त सभी वाहनों को जप्त करउनके चालान पेष न्यायालय किये जावेगें ।
No comments:
Post a Comment