इन्दौर - दिनांक १४ अप्रेल २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि शहर में हो रही नकबजनी व चोरी के वारदातों के नियंत्रण हेतु क्राईम ब्रांच को अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये गये, इस पर उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, आरक्षक राजभान, बसीर खान, रामपाल व रफीक को अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया, टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो जयश्री भोजनालय नवलखा बस स्टैण्ड पर कार्य करता हैं तथा रात्रि को १२ बजे घर जाते समय सूने घरों से मोबाईल चुराता हैं, सूचना पर टीम द्वारा आरोपी अनिल पिता तुलसीराम जाति हरिजन बलाई नि० केशुपुरा थाना बरूण तह० छैगांव माखन जिला खरगोन हाल मालवीय नगर बर्फानीधाम के पीछे, इन्दौर को पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने ४ बृजेश्वरी एक्सटेंशन बंगाली चौराहे के पास के मकान से तीन मोबाईल चोरी करना बताया, जिससे २ मोबाईल जप्त किये जा चुके हैं और भी मोबाईल मिलने की संभावना हैं। उक्त घटना के संबंध में थाना पलासिया के अप०क्र० २१३/११ धारा ३८० भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। आरोपी को थाना पलासिया अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
No comments:
Post a Comment