इन्दौर - दिनांक १४ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के निर्देषन में थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास व उनकी टीम द्वारा तीन चैन स्नैचरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की उक्त टीम द्वारा राहुल उर्फ रवि पिता राजेन्द्र राजपूत (२०) निवासी २४५ गुरूनगर, विजय पिता परमानंद काछी (२१) निवासी प्रकाषचंद सेठी नगर इंदौर तथा बबलू पिता परमानंद काछी (२५) निवासी सदर को पकडा गया तथा पूछताछ की गई तो इन्होने चैन स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस विजयनगर द्वारा इनके कब्जे से सोने की ०१ चैन वजनी १७ ग्राम तथा चैन स्नैचिंग में उपयोग की गई ०१ मोटरसायकल कुल कीमती करीबन ७० हजार रूपये की बरामद की गई।
उल्लेखनिय है कि आरोपियो ने विस्तृत पूछताछ पर बताया कि इनके द्वारा उक्त चैन स्नैचिंग चंद्रषेखर गार्डन के सामने स्कीम नं. ७४ विजयनगर इंदौर से की गई थी। उक्त चैन स्नैचिंग की रिपोर्ट थाना विजयनगर पर फरियादिया ममता पति नरेन्द्र अरोरा (४४) निवासी ४१ स्कीम नं. ५४ इंदौर द्वारा की गई थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना विजयनगर पर अपराध धारा ३९२ भादवि के तहत् पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस द्वारा उक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
No comments:
Post a Comment