इन्दौर -दिनांक ०५ मार्च २०११- अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर श्री महेश चंद जैन को सूचना प्राप्त हुई थी कि जवाहर टेकरी थाना चंदन नगर क्षेत्र अंतर्गत निजी खाली जगह पर जुआ/सट्टा संचालित किया जा रहा हैं। जिस पर से उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक किशन पंवार एवं सोमा मलिक की टीम के सदस्यों द्वारा थाना चंदननगर के बल के हमराह घटना स्थल जवाहर टेकरी के पास के रोड पर पहुंचकर दबिश दी, टीन सेड की आड़ कर तीन चार कमरों के बाहर कई गाड़िया व कार खड़ी हुई थी, टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई तो मौके पर १४ व्यक्ति, ५१ हजार रू० नगद, १४ मोबाईल , ताश के पत्ते व सट्टा उपकरण मिले। मौके पर लगभग २०० व्यक्ति जुआ व सट्टा खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्तियों से पता चला कि सट्टे का संचालन रियाज मोटा नि० आजाद नगर, सलीम नि० बाम्बे बाजार व जाकिर लाला नि० बाम्बे बाजार इन्दौर द्वारा संचालित किया जा रहा था। इसमें प्रमुख शाकिर अंडा पुलिस द्वारा पकडा गया है बाकी लोगो की तलाश जारी हैं। उक्त जुए का अड्डा पीर बक्स व इस्माईल पटेल नि० रायल्टी नाका जवाहर टेकरी का हैं, उस पर भी कार्यवाही की जा रही हैं। जुए के अड्डे पर पकड़ाए सभी आरोपी इन्दौर के हैं जो आटो रिक्शा, मो०सा० व कार से जुआ व सट्टा खेलने आते हैं। आरोपियों से ५ मो०सा० व एक कार जप्त की। पकड़ाए गये आरोपी १. गोर्वधन पिता ओंकार नि. जवाहर टेकरी २. संतोष सोनी पिता प्रेम नारायण नि. मूसाखेडी ३. बंटी पिता मुरारी यादव नि० यादव नगर ४. इरफान शाह पिता शबीर शाह नि० सहयोग नगर ५. संतोष पिता भगवान नि० सुदामा नगर सी सेक्टर ६. अब्दुल करीम पिता अब्दुल सलीम नि० मोती तबेला ७. मुन्नू कौशल पिता गोपीलाल नि० गोविन्द कालोनी बाणगंगा ८. योगेश यादव पिता रामलाल नि० कमला नेहरू नगर ९. शाहिद पिता अब्दुल खान नि० गीता नगर इन्दौर १०. अब्दुल जफ्फार पिता अब्दुल नवाज नि० गीता नगर ११. विरेन्द्र जसिया पिता सुरेश जसिया नि० बलाई मोहल्ला जूनी इन्दौर १२. बंटी उर्फ महेश गिरी पिता गोकुल नि० कटकटपुरा इन्दौर १३. मुख्तयार पिता अब्दुल रहमान नि० बलाई मोहल्ला जूनी इन्दौर १४. मोह० साकिर पिता साबिर नि० चंदन नगर के हैं।
जुए सट्टे के अड्डे पर दी गयी दबिश में क्राईम ब्रांच के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक सुरेष मिश्रा, सुरेष यादव, जितेन्द्रसिंह, अमरसिंह, गणेश पाटिल व थाना चंदन नगर के स्टाफ द्वारा आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment