इन्दौर-दिनांक २४ मार्च २०११- पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २३मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बडागणपति तथा छत्रीपुरा इंदौर निवासी राजेष पिता रमेष चौहान (४०), तथा लाल उर्फ रंजन पिता रामस्वरूप (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २३मार्च २०११ को १३.५० बजे साकेत नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २२गांधीग्राम खजराना के रहने वाले संजय पिता बाबूलाल चौहान (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २३मार्च २०११ को १३.५० बजे साकेत नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २२गांधीग्राम खजराना के रहने वाले संजय पिता बाबूलाल चौहान (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को १५.४५ बजे कलाली के सामने बाणगंगा मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राकेष पिता मनोहर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गंडासा बरामद किया गया।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को ११.०० बजे गोल बगीचे के सामने पलसीकर कालोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बलाइ मोहल्ला रावजीबाजार निवासी मुकेष उर्फ बबलू पिता सोहनराव (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ खंजर बरामद किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को १७.३० बजे राजश्री ट््रेडर्स के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बेटमा निवासी चंदन पिता दरयाव सिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment