इन्दौर - दिनांक १५ मार्च २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेशचंद जैन ने बताया कि शहर में बढ़ती दो पहिया वाहन चोरी पर अंकुश लगाने व वाहन चोरों को पकड़ने हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक किशन पंवार की टीम के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. जितेन्द्रसिंह परमार, आर. विनोद शर्मा, आर. गणेश पाटिल आर. अमरसिंह ने दो पहिया वाहन चोर नूरउद्दीन पिता मोईउद्दीन (२१) नि० कुरैशी मोहल्ला कामदारपुरा उज्जैन हाल नि० पठान मोहल्ला कटकटपुरा मस्जिद के पास रावजीवाजार इन्दौर को सैफी होटल के पास संदिग्ध हालत में मो०सा० हीरो होण्डा पेशन एम.पी.-०९/एमके/१३७७ के साथ घूमते हुए पकड़ा, पूछताछ की तो गाड़ी मल्हारगंज क्षेत्र से चोरी करना बताया।
नूर उद्दीन ने गहन पूछताछ करने पर एम.जी. रोड कोर्ट के सामने, राजवाड़ा तथा जेल रोड से अपने साथी वसीम उर्फ वासु पिता शहजाद (२१) निवासी अमरपुरा के साथ उज्जैन तथा इन्दौर में वाहन चोरी करना कबूल किया। आरोपी इन्दौर से वाहन चोरी करके एमपी ०९ नंबर पर एमपी १३ का नंबर डालकर उज्जैन में बेच देते थे तथा उज्जैन से चोरी की गई मो.सा. पर एमपी ०९ इन्दौर का नंबर डालकर इन्दौर में बेच देते थे। पकड़े गये दोनों आरोपियों से अभी तक पांच दो पहिया वाहन बरामद किये जा चुके हैं, जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली व मल्हारगंज में दर्ज हैं। आरोपियों से और भी वाहनों के संबंध में पूछताछ जारी हैं, इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की संभावना हैं।
No comments:
Post a Comment