इन्दौर-दिनांक १८ फरवरी २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को १०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग चौराहा वाईनषाप के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ९० बडी षिवबाग कालोनी निवासी कालू पिता दयाराम पवार (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नादरषाहवली दरगाह मेन खजराना के पास अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ४२ आषानगर इन्दौर निवासी हरीष पिता बाबूलाल (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कट्टा कीमत २००० रू का बरामद किया गया ।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को २२.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. ७८ क्लासिक चौराहा के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २०४ एस सेक्टर स्कीम नं. ७८ निवासी बंटी पिता धनराज (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेम्पो स्टेण्ड स्कीम नं.७८ के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २०४ सेक्टर एस स्कीम नं.७८ निवासी कमल पिता हरिओम (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चोईथराम मण्डी निवासी संतोष पिता मोहन कोरी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
पुलिस थाना चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर बी ऋषि पैलेस के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लाल बाउण्ड्री के पास ऋषि पैलेस निवासी बाबू टेंकर पिता बद्रीलाल माली (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई ।
पुलिस थाना महूॅं द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बतख मोहल्ला महूॅ के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बतख मोहल्ला निवासी अमजद पिता नूर आलम (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया । पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर चौराहा किषनगंज के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८४ चन्द्रविहार कालोनी किषनगंज निवासी सुनील पिता सूरज (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment