इन्दौर- दिनांक १८ फरवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७फरवरी २०११ को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुषवाह नगर चौराह इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १९४/२ ए सेक्टर कुषवाह नगर इन्दौर निवासी अभयसिंह पिता नंदलाल ठाकुर (२१) पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १७फरवरी २०११ को १४.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अजनोद रोड सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अजनोद रोड सांवेर निवासी मुकेष पिता छगनलाल (४०) पकडा,हमीद पिता हकीम(३२)निं. इन्दौर रोड सावेर , सुभाष पिता गेंदालाल यादव(४५) नि. ४५ केसरीपुरा सावेर,तथा आनन्द पिता महेष शर्मा(२७) नि अजनोद रोंड सावेंर को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२५ रूपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १७फरवरी २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगीन नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मुकेष सूर्यवंषी पिता रमेष नि. वालमिक नगर इन्दौर तथा सोहन लोधी पिता गणेषराम परमार नि विजय श्री नगर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३००रूपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को १४.५० बजे भगवान सिंह के मकान के पीछे तलाइनाका सिमरोल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सालिगराम,तुलसीराम,हेमराज,मनोज तथा तथा प्रीतम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५०रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.०० बजे केवडा वाली मोरी बनेडिया तालाब देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दिनेष तथा देवीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment