इन्दौर - दिनांक ०२ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ ने बताया कि पुलिस थाना खजराना क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० के १४.३० बजे फरियादी चूढामणसिंह पिता ध्यानसिंह राजपूत (३५) निवासी ४३ न्यू चित्रानगर खजराना इंदौर ने रिपोर्ट किया कि वह दिनांक २६ नवम्बर २०१० से दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० के बीच रिष्तेदारी में परिवार सहित शादी मे गया था तथा घर पर ताला लगा हुआ था इसी बीच किसी अज्ञात आरोपी ने उसके मकान का ताला तोडकर सोने, चांदी के जेवरात एवं ५ हजार रूपये नगद सहित कुल ६० हजार रूपये का सामान चुराकर ले गया है।
पुलिस खजराना द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर धारा ४५७,३८० भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि आज दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुमताज कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी मांगिया उर्फ मांगीलाल पिता षिवराम बलाई पिछले दो तीन दिनो से काफी पैसा खर्च कर रहा है। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी खजराना बी.एस.परिहार के मार्गदर्षन में सहायक उपनिरीक्षक बी.आर. सिसोदिया, प्रआर. राजेष, आर. विकास, नरेन्द्र एवं चंदर की टीम द्वारा आरोपी मांगिया उर्फ मांगीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने उक्त घटना करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मांगिया उर्फ मांगीलाल पिता षिवराम बलाई (२०) निवासी मुमताज कॉलोनी खजराना इंदौर को सदर प्रकरण में गिरफ्तार कर फरियादी के मकान से चुराये गये सोने चांदी के जेवरात जिनमें एक जोड सोने की झुमकी, अंगूठी, चैन, दो जोड चांदी की पायजेब, चांदी के ९ नग कडे, दो जोड बिछुडी तथा चांदी के तीन सिक्को सहित कुल ५५ हजार रूपये का मश्रुका बरामद कर उक्त नकबजनी का पर्दाफाष करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी मांगिया उर्फ मांगीलाल पिता षिवराम बलाई (२०) निवासी मुमताज कॉलोनी खजराना इंदौर से अन्य नकबजनी की वारदातो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment