इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० के २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-१० रोड यशपाल ढाबा खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही प्रभात कॉलोनी इंदौर निवासी यशपाल पिता महेन्द्रसिंह सेनी (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४ हजार ४९५ रूपये कीमत की १३ बॉटल बियर तथा ६ बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० के २३.०० बजे ५६ दुकान के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ५४ हरिजन कॉलोनी न्यू पलासिया इंदौर निवासी विनय पिता छोटेलाल पवार (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४४० रूपये कीमत की ११ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० के १८.०० बजे ग्राम तोडी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले तहसीलदार पिता मांगीलाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment