इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० को २३.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर आम रोड श्रीनगर काकड इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोहम्मद शहजाद, सोहेल, शाकीर, रमजान, बब्बू, सुनिल, रमेश तथा राजेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३ हजार ४९० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० को ०२.१० बजे घंमडी लस्सी दुकान के सामने सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनोज, इब्राहिम, सुनिल तथा सचिन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७६५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० को १५.१० बजे ईट भट्टा खुडैल से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेश, अहमद नूर, इरफान तथा युनूस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment