इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/देहात श्री डीश्रीनिवास वर्मा ने बताया कि छह माह पूर्व सांवेर थाना क्षेत्रांतर्गत अजनोद रोड सोसायटी के पास सांवेर स्थित समृद्वी नामक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोडकर कोई अज्ञात आरोपी मोबाईल फोन चुराकर ले गये थे। फरियादी देवेन्द्र पिता नंदराम कुमावत निवासी ग्राम केसरीपुरा की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सांवेर द्वारा ३७९ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न कंपनीयो के मोबाईल फोन सस्ते दामो पर बेचने की फिराक में घूम रहे है। इस सूचना पर थाना प्रभारी सांवेर यू.पी.एस. चौहान , उपनिरीक्षक आर. के. निगम, प्रआर. राधेश्याम चौहान, आर. नरेन्द्रसिंह तोमर तथा वैजनाथसिंह द्वारा घेराबंदी कर रविदास मोहल्ला सांवेर निवासी सोनू उर्फ सुनील पिता भैरूलाल तथा शाहरूख खान पिता मेहमूद को पकडा ।
पुलिस द्वारा थाना लाकर दोनो आरोपियो से मोबाईल फोन के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त दुकान से मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के ११ मोबाईल फोन कीमती करीबन १६ हजार रूपये के बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी के मोबाईल बरामद होने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment