विगत महिनों में पुलिस कस्टडी से अपराधियों के फरार होने की घटनाओं को मद्दे नजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देऊस्कर को निर्देशित कर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी व उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को कस्टडी से फरार व पुराने फरारी बदमाशों को गिरफ्तार कराने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी ने क्राइम ब्रांच की सभी टीमों को निर्देशित किया गया कि पुराने फरारी बदमाशों की जानकारी एकत्रित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जावें। इस पर उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान की टीम ने हाल ही में पेशी पर लाते समय कोर्ट रुम से फरार हुए तीन महिलाओं के साथ बलात्कार के उपरांत हत्या का अपराधी राजू भिलाला पिता भुवानसिंह उम्र २४ साल निवासी कादवी गांव जुलवानिया थाना राजपुरा जिला बड़वानी हाल मुकाम गंगा बगीची नंदननगर,इंदौर की गिरफ्तारी हेतु कार्य प्रारंभ किया गया, टीम के आरक्षक मनोज राठौड़ ने सूचना संकलित कर जानकारी दी कि राजू भिलाला कोर्ट से फरार होकर सीधा जुलवानिया गया था और ट्रक से बाम्बे भाग गया है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम के कर्मचारियों के साथ राजू भिलाला को गिरफ्तार करने की योजना बनायी मुखबिर से लगातार सम्पर्क में रहकर आर. मनोज राठौड़, रामप्रकाश वाजपेयी, रामपाल पाल, सुरेश यादव व रविन्द्रसिंह कुशवाह द्वारा निरंतर उद्योग नगर पालदा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए जाल बिछाये रखा। दिनांक ०५/१२/०९ को माननीय मुख्यमंत्री के इंतजाम के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राजू भिलाला ट्रक से उद्योग नगर आने वाला है जिस पर अलग अलग टीम बनाकर आने के संभावित स्थान के आसपास छिप कर रात भर बैठे रहे दोपहर को पता चला कि चाय की दुकान पर आकर राजू बैठा है, हुलिया के आधार पर उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो ट्रकों आड़ लेकर उद्योग नगर में भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा तो उसने पहले अपना नाम कालू बताया परन्तु बारिकी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजू भिलाला होना स्वीकार किया। गहन पूछताछ पर उसने बताया कि जेल के अंदर पूर्व से रह रहे कैदियों ने उसे बताया कि तुझे तो फांसी हो जायेगी जिससे वह काफी डर गया था जिसके कारण उसने जेल से भागने की योजना बनाई तथा दिनांक २४/११/२००९ को पेशी के दौरान मौका देखकर अचानक दौड़ लगा दी और भीड़ का लाभ लेकर फरार हो गया, उक्त बदमाश के खिलाफ थाना एमजी रोड़ पर अपराध क्र. ५३५/०९ धारा २२४ भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश के प्रयास किये जा रहे थे। विदित हो कि उक्त आरोपी द्वारा थाना भंवरकुआं क्षेत्र में अकेली महिलाओं के साथ बलात्कार कर उनकी हत्या कर देता था, ऐसे तीन अंधेकत्ल के अपराध आरोपी द्वारा घटित किये गए थे अंतिम अपराध (मसंद फार्म हाउस ) के बाद क्षेत्र में काफी भय व्याप्त हो गया था। इस सीरियल किलर को पूर्व में भी क्राइम ब्रांच द्वारा ही गिरफ्तार किया गया था। आरोपी द्वारा दिनांक १५/०१/०९ को डॉ. हैदरी के फार्म हाउस खण्डवा रोड़ पर मृतिका मंसूरी बाई पति संतोष की तार से गला रेत कर हत्या कर दी थी, दिनांक ०५/०३/०९ को होल्कर साइंस कॉलेज स्टाफ क्वार्टर में मृतिका सुनिता पति जगदीश भील की डोरी का फंदा लगाकर हत्या कर दी थी तथा दिनांक १०/०७/०९ को राजेश मसंद का फार्म हाउस खण्डवा रोड़ के बाथरूम में मृतिका दुर्गाबाई पति हरिसिंह बंजारा की गले में गमछा बांधकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने फरारी के दौरान ट्रक पर क्लीनरी की, जुलवानिया में रहा तथा फरारी में पत्नी से मिलने भीकनगांव नहीं गया। भीकनगांव में गुरूवार की हाट में मुलाकात की व उसकी पत्नी ने कहा कि तुमने अच्छा काम नहीं किया है इसलिये मैं तुमसे सम्पर्क नहीं रखूंगी। सीरियल किलर बदमाश गिरफ्तार नहीं होता तो और भी घटना घटित करने की मंशा रखता था।
Sunday, December 6, 2009
बलात्कार व मर्डर का पेशी से भागा सिरियल किलर फिर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment