वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा गिरीश सूबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयन्त राठोर द्वारा पुलिस थाना राजेन्द्रनगर के अपराध क्रमाक ७११/०९ धारा ३०२.३४ भा.द.वि. मे गिरफ्तार, पुलिस रिमान्ड पर आरोपी प्रमोद पिता गुरूचरण (१९) निवासी दुर्गा कालोनी राऊ इन्दौर, धर्मेन्द्र उर्फ कालू पिता बाबूलाल (१९) निवासी नयापुरा राऊ इन्दौर, तथा रवि पिता रमेश पाटीदार पांचाल (२२) निवासी सत्यसांई कालोनी राऊ इन्दौर से मृतक पवन पिता शान्तीलाल पांचाल (२२) निवासी स्टेशन रोड राऊ इन्दौर की हत्या करने के कारण के सम्बन्ध गहन पूछताछ की गई तो आरोपीगणों ने हत्या का वास्तविक कारण बताया कि आरोपी प्रमोद का भाई आर्मी मे होकर चार माह से जम्मू मे है मृतक पवन आरोपी प्रमोद की भाभी पर बुरी नीयत रखता था और आये दिन परेशान करता था जिसके बारे मे आरोपी प्रमोद ने पवन को कई बार समझााया था परन्तु पवन के नही मानने पर उसको रास्ते से हटाने के लिए प्रमोद ने अपने दोस्त रवि व धर्मेन्द्र के साथ योजना बनाई , घटना दिनांक को आरोपी प्रमोद अपने साथ पवन को रेल्वे क्रासिंग के पास अण्डे के ठेले पर अण्डे खिलाने का बोलकर ले गया जहां प्रमोद ने मोबाइल कर अपने दोस्त रवि व धर्मेन्द्र को बुलाया धर्मेन्द से एक दुकान से रस्सी व मिर्ची खरीदवाई फिर वहा से चारो इकठे होकर प्रमोद की मोटर सायकल पर बैठकर राऊ वॉइन शॉप पर गये जहां शराब की बाटल , गिलास पानी के पाउच व नमकीन लेकर हाउसिग बोर्ड कालोनी राऊ बायपास नवनिर्माणाधीन पर गये जहां चारो ने एक साथ बैठकर शराब पी, पवन को अधिक शराब पिलाकर सर्वप्रथम प्रमोद ने पवन के पेट मे चाकू से वार किया भागने का प्रयास किया तो धर्मेन्द्र ने रस्सी गले मे डाल दी रवि ने ऑखों मे मिर्ची डाल दी उसके बाद प्रमोद ने गला रेत दिया और पवन की लाश को वहीं गडडे मे फेक दिया । पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपियो के कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त रस्सी , खून से सने कपड़े , चाकू व मोटर सायकल बरामद कर ली है।
No comments:
Post a Comment