वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री मकरंद देउस्कर ने क्राईम ब्रान्च के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में बढते वाहन चोरी को रोकने के लिये टीम लगाकर प्रभावी कार्यवाही करे । अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी को सूचना मिली की पूर्व में वाहन चोरी में लिप्त बदमाश जेल से बाहर आकर पुनः वाहन चोरी कर रहे है, उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री जितेन्द्र सिह द्वारा उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया के टीम सदस्य आर० ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह चौहान, रज्जाक खान, दीपक पवॉंर एवं मनीष जाट, को विगत माह में जेल से रिहा हुऐ वाहन चोरों की छानबीन हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश के पालन में जेल से रिहा आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला की समीर पिता बसीर खान निवासी मदीना नगर, आजाद नगर इन्दौर जो कि पूर्व में कई वाहन चोरी के मामलो में गिरफ्तार हुआ था, जेल से बाहर आकर पुनः वाहन चोरी में लिप्त है। उक्त बदमाश पर निगरानी रखने हेतु मुखबिर लगाया गया तो आज सूचना मिली की समीर चोरी की हिरोहोण्डा स्पेलेण्डर पर तुकोगंज क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ क्राईम ब्रॉच की उक्त टीम तथा थाना प्रभारी तुकोगंज की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए समीर को चोरी की स्पलेण्डर गाड़ी के साथ रंगे हाथ पकड़ा। थाने पर विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि थाना एम.जी.रोड, ग्वालटोली, तुकोगंज, संयोगितागंज, आदि थाना क्षैत्र से करीबन १० गांडियां की चोरी अपने साथी अभय उर्फ मनमोहन शर्मा पिता परसराम शर्मा निवासी विदिशा के साथ मिलकर किया है। उक्त सूचना पर आरोपी अभय उर्फ मनमोहन शर्मा को भी पकडा गया तथा पूछताछ किया तो दोनो ने पूछताछ कर बताया कि गाड़ी चोरी करने के तत्काल बाद ही घटना स्थल के आस-पास ही स्थित मल्टी के पार्किग में गाडियां छिपाने के लिये खड़ी कर दिया करते थे। दोनों आरोपियो से पूछताछ पर कुल १० मोटर सायकल कुल कीमती करीबन ४ लाख रूपये बरामद की गई है। पकड़ी गई गाडियों में स्पलेण्डर, पेशन, पल्सर, प्लेटिना, होण्डा एक्टिवा आदि हैं। इनसे पूछताछ जारी हैं, जिनसे और भी वाहन तथा उनके अन्य साथी का पता चलने की संभावना हैं। बरामद किये गये वाहन की रिपोर्ट थाना तुकोगंज, थाना संयोगितागंज आदि थानों में दर्ज हैं। आरोपी समीर पूर्व में वाहन चोरी के कई प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका हैं तथा आरोपी मनमोहन उर्फ अभय शर्मा भी थाना चंदननगर क्षेत्र में हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका हैं।
No comments:
Post a Comment