पुलिस द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान चोरी की मोटर सायकल पर घूम रहे वाहन चोर को गिरफ्तार कर व इसके साथी की निशादेही पर पुलिस ने अभी तक इनके कब्जे से चोरी के नौ दुपहिया वाहन बरामद किये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर.गोलिया, व उनके स्टॉफ के प्रधान आरक्षक हनुमानसिह जादौन, जगदीश, आरक्षक महेन्द्रसिह, योगेशसिह, भूपेन्द्र बौरासी व प्रमोद मिश्रा द्वारा चैंकिग के दौरान आरोपी कपिल पिता ओमप्रकाश पाण्डे (२२) निवासी ३१/१ छीपाबाखल इन्दौर को पकड कर उससे वाहन मोटर सायकल एम.पी.०९/एलएल/७९५३ के दस्तावेज पूछते नही होने पर मोटर सायकल उसने सेठी अस्पताल मल्हारगज से चुराना बताया, जब आरोपी से विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने विगत ६ माह से मोटर सायकले चुराना बताया, तथा विभिन्न दिनांको को इन्दौर से मोटर सायकल चुराकर बबलू उर्फ विजय पिता नारायण शर्मा निवासी दरबार मोहल्ला को पॉच मोटर सायकलें बेचना बताया, तथा एक मोटर सायकल अमित जैन, एक मोटर सायकल कालू विशाल पंवार को बेचना बताया कपिल की निशादेही पर बबलू उर्फ विजय तथा अन्य से अभी तक नौ हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकलें एमपी-०९/एलएल/७९५३, एमपी-०९/ जेएक्स/८८००, एमपी-०९/ जेएन/३६६९,एमपी-०९/एलबी/५७१६,एमपी-०९/जेएम/१७२०, एमपी-०९/ एमएल/३६३४, बिना नम्बर की पेशन पल्स हीरोहोण्डा मोटर सायकल ,बजाज पल्सर एमपी-०९/एलजी/ ५५३३, तथा एक मोटर सायकल काली पल्सर बिना नम्बर की बरामद की गई है। आरोपी बबलू ने अपनी सगी बहन की मोटर सायकल भी वर्ष २००८ मे चुराई थी जिसके सम्बध मे थाना ऐरोड्रम पर अपराध पंजीबद्ध है चार मोटर सायकलें थाना मल्हारगज क्षैत्र, एक ऐरोड्रम क्षैत्र व अन्य थाना क्षैत्रो से उपरोक्त मोटर सायकले चुराई गई थी। पुलिस मल्हारगंज द्वारा दोनो आरोपियो से पूछताछ की जा रही हैं तथा अभी इनसे और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment