वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा दिनांक ०६/०८/२००९ को पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के अपराध क्रमांक १९५/०९ धारा ३९४, ३९७, ३०२,भादवि के अज्ञात आरोपियों को पकड़कर पूछताछ मे घटना में लूटे गये ३१ हजार रूपये एवं चाकू बरामद किया था, उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अपराध शाखा की उप निरी, सोमा मलिक, को ५००० रूपये तथा आरक्षक राजभान, को २००० रूपये तथा आरक्षक सुरेश मिश्रा व आरक्षक इफ्त्खारखान को १५००-१५०० रूपये का नगद ईनाम दिया है। इसी तरह पुलिस थाना मल्हारगंज के अपराध क्रमांक ५५०/०९ तथा थाना छोटी ग्वालटोली के अपराध क्रंमाक १९२/०८, २१८/०९, थाना छत्रीपुरा के अपराध क्रंमाक ४३५/०९, ६२७/०९, तथा थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रंमाक ६७५/०९, के आरोपियो को गिरफ्तार कर पूछताछ में आरोपियो ने उपरोक्त अपराधो में चैन स्नैचिंग करना स्वीकार किया, इनके कब्जे से ६ सोने की चैने, बरामद की गई, व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल भी बरामद की गई, उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अपराध शाखा की उप निरी सोमा मलिक, को २०० रूपये तथा आरक्षक राजभान को १०० रूपये, व आरक्षक सुरेश मिश्रा, इफ्त्खारखान, बलरामसिह, ओंकार पाण्डे, को ५०-५० रूपये का नगद तथा मुखबिर को भी २५० रूपये का नगद ईनाम दिया है। इसी प्रकार दिनांक ०८/०५/२००९ को अपराध शाखा की टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चैन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाशो को गिरफ्तार कर १३ थाना क्षैत्रो में की गई २३ जगह की चैन स्नेचिंग की वारदातो का खुलासा कर इनके कब्जे से २३ सोने की चैने बरामद की गई, उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अपराध शाखा की उप निरी. सोमा मलिक, को १००० रूपये तथा आरक्षक राजभान को ७५० रूपये, व आरक्षक सुरेश मिश्रा को ५०० रूपये का नगद ईनाम तथा मुखबिर को भी १००० रूपये का नगद ईनाम दिया है।
No comments:
Post a Comment