पुलिस थाना क्षिप्रा क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १६ दिसम्बर २००९ को स्थित मांगलिया एचपीसीएल डिपो के पीछे रेल्वे सेटिंग से पेट्रोल व कैरोसिन चुराते हुए कार सहित पॉच बदमाशो को गिरफ्तार किया है तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९० लीटर पेट्रोल व १५० लीटर कैरोसिन बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मन्जुलता खत्री के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी क्षिप्रा उप निरी. आर.के. शिवहरे व उनके अधीनस्थ सहा.उप निरी. एस.आर. सुनेर प्रधान आर. अनिल द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षिप्रा क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १६ दिसम्बर २००९ को स्थित मांगलिया एचपीसीएल डिपो के पीछे रेल्वे सेटिंग से पेट्रोल व कैरोसिन चुराते हुए राजेश पिता शिवनारायण बैरागी (२२) निवासी लवकुश कालोनी मांगलिया, बिक्रमदास पिता भगवानदास बैरागी (२१) निवासी लवकुश कालोनी मांगलिया, महेश पिता रमेशचन्द्र (३०) निवासी रघुवंशी कालोनी एबीरोड मांगलिया, प्रदीप पिता वीरेन्द्र (२५) निवासी लवकुश कालोनी मांगलिया तथा भेरूलाल पिता जग्गनाथ शैखावत (३१) हाट मदान मांगलिया को मारूती कार एमपी ०९/एटी/ ७८०७ सहित गिरफ्तार किया है तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन केन जिसमे ९० लीटर पेट्रोल व पॉच केनो मे १५० लीटर कैरोसिन कीमती ०६ हजार ५०० रूपये का बरामद किया है। पुलिस क्षिप्रा द्वारा पॉचो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर आज दिनांक १७/१२/२००९ को न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment