पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक १३ नवम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत कालानी नगर सब्जीमण्डी इन्दौर से चोरी की मोटर सायकल पर घूम रहे एक युवक को हिरासत मे लेकर इसके कब्जे से चोरी की तीन मोटर सायकलें बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम महेश भर्गव व उनके स्टाफ के सहा.उप निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक नंदकिशोर ,ऋषीराज, आरक्षक सत्येन्द्र, संजय, द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर इन्दौर स्थित सब्जीमण्डी में चोरी की मोटर सायकल बजाज डिस्क्वहर एमपी-०९/सीएम/४९१४, पर घूम रहे उमेश पिता सुभाष भालसे (३७) निवासी ६९ तिरूपति कालोनी इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा जब उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो इसकी निशादेही पर इसके घर से चोरी की मोटर सायकल बजाज कावासाकी एमपी-०९/जेटी/०७४४, तथा हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल एमपी-०९/एमएच/७२४१ बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल आरोपी उमेश द्वारा दिनांक २५ सितम्बर २००९ को फरियादी अमित पिता हेमन्त शर्मा (२१) निवासी २६६ व्यकटेंशनगर इन्दौर की उसके घर के सामने से चुरा ली थी। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल असल अपराध में बरामद कर व अन्य दो मोटर सायकलें धारा ४१(१) १०२ जा.फो. के तहत जप्त कर आरोपी उमेश भालसे से पूछताछ की जा रही है, अभी इससे और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
Saturday, November 14, 2009
वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की तीन मोटर सायकलें बरामद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment