पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके ४४५ वाहनो को चेक कर १८५ दुपहिया वाहन, ०५ तीन पहिया वाहन तथा ०३ चार पहिया वाहनो को चैक कर २१४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ३८ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके ४४५ वाहनो को चेक कर १८५ दुपहिया वाहन, ०५ तीन पहिया वाहन तथा ०३ चार पहिया वाहनो को चैक कर २१४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ३८ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया।
Saturday, November 14, 2009
४४५ वाहनो को चेक कर २१४ वाहनो के चालान बनाये गये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment