२० वीं ऑल इण्डिया फौरेन्सिक साइंस कॉन्फे्रंस दिनांक १५ नवम्बर २००९ से १७ नवम्बर २००९ तक जयपुर मे आयोजित की गई, जिसमें भारत व भारत के बाहर के लगभग ४०० फौरेन्सिक विशेषज्ञो, न्यायाधीशो , वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो एवं मेडीकोलीगल अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें डॉ. सुधीर शर्मा, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, इंचार्ज, सीन ऑफ क्राईम मोबाइल यूनिट, जिला इन्दौर (म.प्र.) द्वारा पेपर प्रस्तुत किया गया, डॉ. शर्मा को बेस्ट सांइटिफिक पेपर अवार्ड दिया गया। इन्हे यह अवार्ड केन्द्र शासन के राज्यमंत्री श्री नमोनारायण मीणा , मंत्री पर्यावरण एवं वित्त द्वारा दिया गया। इस अवसर पर राजस्थान शासन से केन्द्रीय मंत्री श्री ए.ए.खान मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चीफ फौरेन्सिक सांइटिस्ट डॉ. श्रीमती विभा रानी रे , राजस्थान पुलिस के महानिदेशक श्री एच.सी.मीणा, एवं डॉयरेक्टर राजस्थान फॉरेन्सिक सांइस लेबोरेटरी श्री व्ही.एन. माथुर, उपस्थित थे। ज्ञात हो कि १९ वीं ऑल इण्डिया फौरेन्सिक साइंस कॉन्फे्रंस जो गांधीनगर, अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित हुई थी, उसमे भी डॉ. शर्मा को बेस्ट सांइटिफिक पेपर अवार्ड दिया गया था।
No comments:
Post a Comment