इंदौर
17 दिसंबर 2018- स्टूडेंट
पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों को पुलिस की
सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी श्रृंखला में
आज दिनांक 17.12.18 को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल
मूसाखेड़ी इंदौर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को
पुलिस संगठन, बाल अधिकार के कानूनी प्रावधान एवं बाल
यौन शोषण के बारें में बताते हुए, समाज में पुलिस की भूमिका एवं कार्य
जैसे कानून व्यवस्था बनाए रखना व आम जनता के साथ हो रहे अपराधों को रोकना आदि
बातों की समझाइश दी गयी। वर्तमान में तकनीकी बढ़ने के साथ-साथ साइबर क्राइम भी बढ़
रहे हैं, ऐसे में उन्हे इस प्रकार के साइबर
अपराधों से सतर्क रहने व इनसे बचने के उपाय भी बताये गये तथा उन्हे नशें के
दुष्परिणाम बताते हुए, कि नशा जीवन को नष्ट कर देता है, अतः
किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे और अपने दोस्तों व परिवारजनों को भी इससे दूर
रहने की नसीहत देनें के बारेंमें बताया गया।
इस दौरान डॉ. श्रीमती प्रीति पुरी द्वारा
बच्चों को जीवन में पोषक आहार के महत्व के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि, पोषक
आहार से शरीर एवं मस्तिष्क का विकास सुचारू रूप से होता है, इसलिये
हमें अपने भोजन में पोषक आहार पर विशेष ध्यान देना चाहियें। पुलिस अधिकारियों
द्वारा छात्रों को यातायात नियमों के बारें में जानकारी देते हुए, इनका
पालन करने व इनका उल्लघंन नहीं करने हेतु समझाईश दी गयी।
उपरोक्त व्याखयान के दौरान, डॉ.
श्रीमती प्रीति पुरी, चाइल्ड केयर सदस्य श्रीमती मंजू चौधरी, निरीक्षक
रेडियों श्रीमती दुर्गा गर्ग, उनि. रेडियो जितेंद्र शाक्य, प्रआर.
रेडियों राकेश गुप्ता, म.आर. रेडियो सोनाली
सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment