Tuesday, August 29, 2017

जिलाबदर बदमाश, अवैध हथियार (चाकू) सहित, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिकगतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक जिला बदर बदमाश को अवैध हथियार चाकू सहित तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी मोना उर्फ अविनाश पिता अशोक गोडाले निवासी हरिजन कालोनी न्यू पलासिया इन्दौर, थाना तुकोगंज क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अजांम दे रहा हैं। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को दिनांक 18.08.2017 से 06 माह के लिये इन्दौर जिले की राजस्व सीमा से निष्काषित किया गया था, लेकिन आरोपी उक्त जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर क्षेत्र में घूम रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस थाना तुकोगंज को मिली थी। जिस पर पुलिस द्धारा जिलाबदर बदमाश मोना उर्फ अविनाश को थाना क्षेत्र स्थित मनपसंद गार्डन के पास न्यू पलासिया इन्दौर से चाकू सहित पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 422/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 423/17 धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर बदमाश को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री राजकुमार यादव व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment