Friday, June 24, 2016

दो शातिर नकबजन, पुलिस थाना पलासिया द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से दो लेपटाप, एक एलईडी टीवी व दो मोबाईल सहित करीब 91500 रूपये का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 24 जून 2016-इन्दौरशहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पलासिया द्वारा दो शातिर चोरों को को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना पलासिया की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों 1. प्रभु पिता सुरेश रजत (21) निवासी मनकरोनिया सागर हाल पंचम की फेल इंदौर तथा 2. जयेश पिता शिवनारायण हरवंशी (24) निवासी सांदीपनी नगर आगर रोड़ उज्जैन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ करने पर, इनके द्वारा थानाक्षेत्र की बड़वानी प्लाजा, गोयल नगर तथा थाना संयोगितागंज की भी चोरी व नकबजनी की वारदात स्वीकार की गयी है। जिसमें चोरी गया मश्रुका दो लेपटाप, एक एलईडी टीवी, दो मोबाईल फोन सहित करीब 91 हजार 500 रूपयें का माल मश्रुका बरामद किया गया है। इनका एक अन्य साथी साबिर फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य मामलों में भीपूछताछ की जा रही, जिनसे अन्य प्रकरणों का माल मश्रुका बरामद होने की संभावना है।

उक्त शातिर चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री शिवपालसिंह कुशवाह के नेतृत्व में उनि विनोद शर्मा, उनि के.एस. कुशवाह, उनि पी.एस. मौर्य, सउनि के.के. मिश्रा, सउनि श्यामवीर सिंह तोमर, सउनि जगन्नाथ शर्मा, प्रआर. 3045 ओमनारायण, आर. 3068 प्रदीप तथा आर. 567 जिशान अहमद की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment