इन्दौर 01 जुलाई 2015 - वी केयर फोर यू की टीम द्वारा युवती को अश्लील कॉल एवं मैसेज करके परेशान करने वाले दो आरोपियों पकडने में सफलता प्राप्त की हैं
पुलिस थाना बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा वी केयर फोर यू इंदौर में आकर लिखित में आवेदन प्रस्तुत किया कि उनकी नाबालिक पुत्री के मोबाईल फोन पर किसी के द्वारा, अज्ञात नंबर से अश्लील कॉल तथा मैसेज कर परेशान किया जा रहा है। उक्त शिकायत आवेदन की जांच करते हुये वी केयर फोर यू की टीम द्वारा 1. दिल थापा पिता किशव थापा (25) निवासी गांव रायपुर तहसील तनव जिला तीन नंबर वाहिनी अड्डा नेपाल हाल रेसकोर्स रोड सिल्वर पार्क कॉलोनी तथा 2. राजू पिता पूरन थापा (21) निवासी ग्राम शिरपुरी जिला तनव नेपाल हाल अग्रवाल स्कूल के सामने, को पकडा गया।
आरोपी राजू थापा से पूछतांछ करने पर ज्ञात हुआ कि राजू थापा व आवेदिका एक साथ काम करते थे वही पर रहते हुये उसने आवेदिका के मोबाइल फ़ोन से आवेदिका की पुत्री का मोबाईल नंबर प्राप्त कर लिया था और दिल थापा द्वारा उक्त फोन नंबर लेकर उसके द्वारा अश्लील कॉल तथा मैसेस करके दोस्ती हेतु परेशान करने लगा था जिस पर थाना अपराध शाखा इंदौर में अप. क्र. 33/15 धारा 509, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु दोनो आरोपियों को थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया।
उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में आरक्षक संतोष यादव, देवेन्द्र सिंह, रंजीत सागौरे, का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस थाना बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा वी केयर फोर यू इंदौर में आकर लिखित में आवेदन प्रस्तुत किया कि उनकी नाबालिक पुत्री के मोबाईल फोन पर किसी के द्वारा, अज्ञात नंबर से अश्लील कॉल तथा मैसेज कर परेशान किया जा रहा है। उक्त शिकायत आवेदन की जांच करते हुये वी केयर फोर यू की टीम द्वारा 1. दिल थापा पिता किशव थापा (25) निवासी गांव रायपुर तहसील तनव जिला तीन नंबर वाहिनी अड्डा नेपाल हाल रेसकोर्स रोड सिल्वर पार्क कॉलोनी तथा 2. राजू पिता पूरन थापा (21) निवासी ग्राम शिरपुरी जिला तनव नेपाल हाल अग्रवाल स्कूल के सामने, को पकडा गया।
आरोपी राजू थापा से पूछतांछ करने पर ज्ञात हुआ कि राजू थापा व आवेदिका एक साथ काम करते थे वही पर रहते हुये उसने आवेदिका के मोबाइल फ़ोन से आवेदिका की पुत्री का मोबाईल नंबर प्राप्त कर लिया था और दिल थापा द्वारा उक्त फोन नंबर लेकर उसके द्वारा अश्लील कॉल तथा मैसेस करके दोस्ती हेतु परेशान करने लगा था जिस पर थाना अपराध शाखा इंदौर में अप. क्र. 33/15 धारा 509, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु दोनो आरोपियों को थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया।
उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में आरक्षक संतोष यादव, देवेन्द्र सिंह, रंजीत सागौरे, का सराहनीय योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment