Thursday, July 16, 2015

32 वर्षो से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निदेश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा आज दिनांक 16.07.15 को करीब 32 वर्षो से नकबजनी का फरार गैर जमानती वारंटी मुनाफ उर्फ रफीक पिता मोहम्मद हुसैन (50) निवासी साउथतौङा इन्दौर हाल समीनानगर बटवा-अहमदाबाद (गुजरात) को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
उक्त आरोपी मुनाफ थाना सेन्ट्रल कोतवाली इन्दौर के अपराध क्रं. 394/1983 धारा 457, 380 भादवि एवं अप क्रं. 301/1989 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि मे फरार था। इसके विरूद्ध उपरोक्त दोनों मामलों मे मा. न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी पिछले 25-26 वर्षो से अहमदाबाद (गुजरात) मे ही रह रहा था और वही पर स्थाई रुप से रहने लगा था। पुलिस को इसके अहमदाबाद मे रहने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की एक टीम अहमदाबाद रवाना की गई, जिसे उक्त वारंटी को गिरफ्तार करने में  सफलता प्राप्त हुई।
उक्त वारंटी को गिरफ्‌तार करने में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में सउनि कपिल देव यादव,  प्रआर 1744 कैलाश तथा आरक्षक 2717राहुल शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment