इन्दौर-दिनांक 02 जून 2015-पुलिस थाना पंढरीनाथ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.06.2015 को फरियादी ठाकुरदास ममतानी पिता वेरोमल ममतानी सिंधी (55) निवासी 97 विनय नगर इन्दौर ने बताया कि उसकी रानीपुरा में क्राकरी की दुकान है, जहां वह अपने भाई महेश कुमार ममतानी से 4 लाख रूपये लेकर व एसबीआई बैंक से 06 लाख रूपयें निकालकर,दुकान के व्यापारियों को पैमेंट करने के लिये रूपयें अपनी एक्टिवा MP09 SA8770 की डिक्की में रखकर जा रहा था। रास्ते में आड़ा बाजार रोड़ के किनारे लगी सब्जी की दुकान से निबू मिर्च लेने के लिये गाड़ी खड़ी की व उसमें सामान रखने के लिये डिक्की खोली तो उसमें रखी थैली जिसमें 10 लाख रूपयें नगदी व बैंक की स्लीप बुक एवं दुकान के कागजात रखे थे, कोई अज्ञात बदमाद्गा चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाने पर अपराध क्रं 119/15 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के निर्देशन में घटना के संबंध में आसपास से सीसीटीवी फुटेज लिये गये तो एक संदेही का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के निर्देशन में घटना के संबंध में आसपास से सीसीटीवी फुटेज लिये गये तो एक संदेही का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment