इन्दौर-दिनांक 15 मई 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 मई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, शिवमंदिर के पीछे कुएं के पास सोमनाथ की जूनी चाल से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, यहीं के रहने वालेराजेन्द्र कुशवाह, अजय कुशवाह तथा लखन कुद्गावाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मई 2015 को थाना क्षेत्रान्तर्गत नंदा नगर एवं फिरोजगांधी नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 139/2 नंदा नगर निवासी-नवनीत पिता किशनलाल बुर्रा तथा 149/1 फिरोजगांधी नगर निवासी-नितिन पिता शिवनारायण विश्वकर्मा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2015 को गेस्ट हाउस के पास नादिर चाय वाले की दुकान के सामने सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यहीं रहने वाले नादिर हुसैन पिता ईशाक खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मई 2015 को थाना क्षेत्रान्तर्गत नंदा नगर एवं फिरोजगांधी नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 139/2 नंदा नगर निवासी-नवनीत पिता किशनलाल बुर्रा तथा 149/1 फिरोजगांधी नगर निवासी-नितिन पिता शिवनारायण विश्वकर्मा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2015 को गेस्ट हाउस के पास नादिर चाय वाले की दुकान के सामने सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यहीं रहने वाले नादिर हुसैन पिता ईशाक खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment