इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2015-पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विपिन माहेश्वरी व उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय पॉल को शहर में चेन स्नेचिंग के अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देर्शित किया गया। इस पर क्राईम ब्रांच के निरीक्षक अनिल बामनिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सोने की चेन सराफा बाजार में बेचने के लिये घूम रहे हैं। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार घेराबंदी की जिसमें एक व्यक्ति को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम विकास उर्फ विक्की परमार पिता रमेश (30) नि. डांॅक्टर खरे वाली गली छोटी चिमनाबाई स्कूल देवास हाल हनुमान मन्दिर के पास कालका माता मन्दिर रोड धार का होना बताया, जिसके कब्जे से चार सोनेके चेन बरामद हुई। टीम द्वारा आरोपी से पुछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि वह देवास जिले से जिला बदर है तथा धार में अपनी ससुराल में रह रहा था और चेन स्नेचिंग की वारदाते करने इंदौर में आया करता था। इसने बताया कि इसका साथी राधे बलाई नि. मेढकी देवास भी चेन स्नेचिंग की घटनाओ में इसका साथी है। विक्की ने इंदौर क्षेत्र के कई थाना क्षेत्रों में जैसे विजयनगर, भंवरकुआ, अन्नपूर्णा, रावजीबाजार में वारदाते करना कबूली है। विकास ने पूछताछ में बताया कि वह 8 वी पास है, उसे छोटी उम्र से ही गलत संगत मिल गई थी जिसके कारण वह नशा करने लगा था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। विक्की को उसकी गलत आदतो के कारण घर से बाहर निकाल दिया गया था लेकिन फिर भी विक्की के पिताजी ने 26 हजार रूपए उधार लेकर उसे चाय व नाद्गते की गुमटी खुलवा दी थी और उसे कहा था की वह हर माह 2 हजार रूपए उन्हें दे लेकिन विक्की विलासितापूर्ण जीवन यापन करना चाहता था और वह चाय की गुमटी पर बैठने के बजाय मौज मस्ती के कारण रूपए नहीं दे पा रहा था। इस प्रकार वह अपने पिताजी की उधारी, घर की जिम्मेदारी व विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करने की इच्छा केकारण अपने दोस्त राधे के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओ को अंजाम देने लगा था। विक्की उर्फ विकास परमार के विरूद्व लूट एवं चोरी के थाना कोतवाली जिला देवास में 8 तथा थाना पलासिया में 5 अपराध दर्ज है इससे और भी वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है। इसके साथी राधे बलाई की तलाद्गा की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक अनिल बामनिया के नेतृत्व में उनि अभिषेक चौबे, प्र.आर. रमेश योगेश्वर, भगवान सिंह, बलवंत इंगले, आर. श्याम पटेल व मनीष तिवारी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक अनिल बामनिया के नेतृत्व में उनि अभिषेक चौबे, प्र.आर. रमेश योगेश्वर, भगवान सिंह, बलवंत इंगले, आर. श्याम पटेल व मनीष तिवारी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment