इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2015-पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि बैंक डकैती की योजना बनाते लखन जाट के गैंग के 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनांक 06.04.15 को मुखबिर से अपराध शाखा के निरीक्षक अनिल बामनिया को खबर मिलीं कि कुखयात बदमाश लखन जाट अपने साथियों के साथ में इलाहबाद बैंक में डकैती डालने वाला है। मुखबिर से ऐसी सूचना मिलीं कि लखन जाट के परिवार वाले गांजे के केस में जेल में है, जिनको छुड़ाने के लिये वकीलों को देने के लिये बहुत पैसा चाहिये, इसलियें लखन जाट आज दिन में 12 बजे के आसपास अपने साथियों के साथ में अशोक नगर में एकत्रित होकर के उक्त बैंक को लूटने जाएगें। उक्त सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री विनय प्रकाश पाल के मार्ग दर्शन में अपराध शाखा एवं थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम अपने दल बल के साथ अशोक नगर चौराहा पहुंचे तो, देखा कि वहां पर लखन जाट उसकी मारूति स्वीफ्ट गाड़ी एमपी-09 सीपी-4356 में अपने तीन अन्य साथियों के साथमें बैठा है, और उसी के पास में काले रंग की मोटर साइकिल खड़ी मिलीं, जिस पर तीन अन्य बदमाश जिनके नाम गगन, कौशल तथा काना बैठे थे। लखन जाट सभी को डकैती की प्लानिंग के संबंध में समझाइश दे रहा था, उसी समय पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाशों को चेतावनी दी कि तुमको पुलिस ने घेर लिया है अपने आप को सरेंडर कर दो, भागने की कोशिश मत करना। अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर, वाहनो के माध्यम से भागने मे मुश्किल समझकर, वाहनों को वहीं छोड़कर के भागने लगे। भागते-भागते लखन जाट एक महिला की एक्टिवा पर बैठ गया और उसे हथियार अड़ा कर गाड़ी चलाने की धमकी दी, जिससे वह महिला घबरा गई व गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से वह दोनों गिर गये, तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया व उसके तीन अन्य साथियों ने भी जनता व पुलिस पर हथियार ताने, लेकिन फिर भी पुलिस ने लगातार उनका पीछा किया और उन्हे पकड़ लिया।
पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ की गई व तलाशी ली तो उनमें से लखन पिता रमेश चंद्र जाट (21) निवासी-परदेद्गाीपुरा के पास से एक पिस्टल लोडेड जिसमें तीन कारतूस व जेब से 6 कारतूस एवं एक बटन वाला चाकू मिला, दूसरे आरोपी देवेन्द्रपिता लक्षमीशंकर सरोज (26) निवासी-परदेशीपुरा से एक लोडेड पिस्टल जिसमें पांच कारतूस व जेब से 6 कारतूस एवं एक बड़ा चाकू मिला, तीसरे आरोपी शाकिर पिता हुसैन कुरैद्गाी (32) निवासी-लालगली परदेशीपुरा के पास से एक लोडेड पिस्टल जिसमें 5 कारतूस व जेब में से 5 कारतूस एवं एक कटार मिलीं तथा चौथे आरोपी उत्तम उर्फ छोटू नेता पिता राजा ठाकुर (21) निवासी-अशोक नगर के पास से एक चाकू मिला। घटना स्थल से आरोपी काना पिता मानकलाल कटारिया निवासी-कुलकर्णी भट्टा, आरोपी गगन सोलंकी निवासी-चितांमन गणेश मंदिर के सामने नंदानगर तथा कौशल पिता नंदकिशोर जाट निवासी-परदेशीपुरा भागने में सफल हो गये, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करके, बैंक डकैती की गंभीर वारदात को अंजाम देने के पहले ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के खिलाफ अप. क्रं 257/15 धारा 399, 402 भादवि का कायम कर इनसे पूछताछ जारी है। पकड़े गये सभी आरोपी शातिर बदमाश है जिनके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों पर कई अपराध दर्ज है।
इस संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के निदेशन में अपराध शाखा के निरीक्षक अनिल बामनियाके नेतृत्व में थाना प्रभारी एरोड्रम के.एल. दांगी, अपराध शाखा के निरीक्षक जगदीश गोयल, उनि अभिषेक चौबे, सउनि नरेन्द्र सिंह गौर, प्रआर. बलवंत इंग्ले, प्रआर. भगवानसिंह, प्रआर. रमेश, आर. श्याम पटेल, थाना एरोड्रम के प्रआर. सत्यप्रकाश तथा एरोड्रम व अपराध शाखा की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
आज दिनांक 06.04.15 को मुखबिर से अपराध शाखा के निरीक्षक अनिल बामनिया को खबर मिलीं कि कुखयात बदमाश लखन जाट अपने साथियों के साथ में इलाहबाद बैंक में डकैती डालने वाला है। मुखबिर से ऐसी सूचना मिलीं कि लखन जाट के परिवार वाले गांजे के केस में जेल में है, जिनको छुड़ाने के लिये वकीलों को देने के लिये बहुत पैसा चाहिये, इसलियें लखन जाट आज दिन में 12 बजे के आसपास अपने साथियों के साथ में अशोक नगर में एकत्रित होकर के उक्त बैंक को लूटने जाएगें। उक्त सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री विनय प्रकाश पाल के मार्ग दर्शन में अपराध शाखा एवं थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम अपने दल बल के साथ अशोक नगर चौराहा पहुंचे तो, देखा कि वहां पर लखन जाट उसकी मारूति स्वीफ्ट गाड़ी एमपी-09 सीपी-4356 में अपने तीन अन्य साथियों के साथमें बैठा है, और उसी के पास में काले रंग की मोटर साइकिल खड़ी मिलीं, जिस पर तीन अन्य बदमाश जिनके नाम गगन, कौशल तथा काना बैठे थे। लखन जाट सभी को डकैती की प्लानिंग के संबंध में समझाइश दे रहा था, उसी समय पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाशों को चेतावनी दी कि तुमको पुलिस ने घेर लिया है अपने आप को सरेंडर कर दो, भागने की कोशिश मत करना। अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर, वाहनो के माध्यम से भागने मे मुश्किल समझकर, वाहनों को वहीं छोड़कर के भागने लगे। भागते-भागते लखन जाट एक महिला की एक्टिवा पर बैठ गया और उसे हथियार अड़ा कर गाड़ी चलाने की धमकी दी, जिससे वह महिला घबरा गई व गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से वह दोनों गिर गये, तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया व उसके तीन अन्य साथियों ने भी जनता व पुलिस पर हथियार ताने, लेकिन फिर भी पुलिस ने लगातार उनका पीछा किया और उन्हे पकड़ लिया।
पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ की गई व तलाशी ली तो उनमें से लखन पिता रमेश चंद्र जाट (21) निवासी-परदेद्गाीपुरा के पास से एक पिस्टल लोडेड जिसमें तीन कारतूस व जेब से 6 कारतूस एवं एक बटन वाला चाकू मिला, दूसरे आरोपी देवेन्द्रपिता लक्षमीशंकर सरोज (26) निवासी-परदेशीपुरा से एक लोडेड पिस्टल जिसमें पांच कारतूस व जेब से 6 कारतूस एवं एक बड़ा चाकू मिला, तीसरे आरोपी शाकिर पिता हुसैन कुरैद्गाी (32) निवासी-लालगली परदेशीपुरा के पास से एक लोडेड पिस्टल जिसमें 5 कारतूस व जेब में से 5 कारतूस एवं एक कटार मिलीं तथा चौथे आरोपी उत्तम उर्फ छोटू नेता पिता राजा ठाकुर (21) निवासी-अशोक नगर के पास से एक चाकू मिला। घटना स्थल से आरोपी काना पिता मानकलाल कटारिया निवासी-कुलकर्णी भट्टा, आरोपी गगन सोलंकी निवासी-चितांमन गणेश मंदिर के सामने नंदानगर तथा कौशल पिता नंदकिशोर जाट निवासी-परदेशीपुरा भागने में सफल हो गये, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करके, बैंक डकैती की गंभीर वारदात को अंजाम देने के पहले ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के खिलाफ अप. क्रं 257/15 धारा 399, 402 भादवि का कायम कर इनसे पूछताछ जारी है। पकड़े गये सभी आरोपी शातिर बदमाश है जिनके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों पर कई अपराध दर्ज है।
इस संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के निदेशन में अपराध शाखा के निरीक्षक अनिल बामनियाके नेतृत्व में थाना प्रभारी एरोड्रम के.एल. दांगी, अपराध शाखा के निरीक्षक जगदीश गोयल, उनि अभिषेक चौबे, सउनि नरेन्द्र सिंह गौर, प्रआर. बलवंत इंग्ले, प्रआर. भगवानसिंह, प्रआर. रमेश, आर. श्याम पटेल, थाना एरोड्रम के प्रआर. सत्यप्रकाश तथा एरोड्रम व अपराध शाखा की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment