इन्दौर-दिनांक 23 अप्रेल 2015- पिछले 04 माह से लसुडिया थाना क्षेत्र मे c\f के गोडाऊन मे हो रही बडी-बडी चोरिया को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन इन्दौर, श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय शहर इन्दौर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व जोन-1 व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय विजय नगर इन्दौर के द्वारा माल बरामदगी के लिये तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये निर्देश दिये गये। इसी सन्दर्भ मे लसुडिया पुलिस के द्वारा मुखबिरी विकसित कर माल ले जाने के लिये चोरो को वाहन की व्यवस्था इसी गैंग के एक व्यक्ति से मिलकर करवाई।
कल दिनांक 22.04.15 को पुलिस को सफलता मिली, मुखबिर की सूचना मिली की दो लडके बजाज कम्पनी के कूलर जो चोरी के हो सकते है बेचने का प्रयास कर रहे है तब इनको रंगे हाथो पकडा, पूछताछ करने पर इनके द्वारा एस.डी.ए कम्पाउण्ड मे स्थित गोडाउन के शटर का ताला तोडकर चोरी करना बताया कुल 16 कूलर जो 01 लाख 86 हजार के है चोरी करना बताया इनके स्वीकारने के बादआरोपी राधेश्याम उर्फ राजे चौहान और अर्जुन के अतिरिक्त इनके साथीगण पवन पकासरे, संतोष सिहं, राजेश, योगी उर्फ योगेश, और सोनू राठौर सहित 7 आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके द्वारा चुराया गया माल 15 कूलर जप्त किये गये है ।
इनसे और पूछताछ करने पर इनके द्वारा दिनांक 31.12.2014 की रात्री को बजाज कम्पनी के गोडाउन मे से पार्टस आदि चुराना दिनांक 24.01.15 को गोडाउन के शटर के ताले तोडकर सूकाया कम्पनी की 37 बैटरी चुराना, दिनांक 22.04.15 के पूर्व मेट्रो टायर के गोडाउन के शटर तोडकर टायर चुराना और उक्त वारदात दिनांक 19.04.15 को शटर का ताला तोडकर कूलर चोरी करना बताया इनके कब्जे से 02 लोडिंग वाहन भी जप्त किये गये जिसका प्रयोग मे लोग माल को ले जाने मे करते थे।
उक्त सभी आरोपियो का माननीय न्यायालय से पी.आर प्राप्त कर चुराये हुये टायर, बैटरी और बजाज कम्पनी के लोहे के पार्टस लगभग 15 लाख रूपये का माल और बरामद होना शेष है जिनकी स्वीकरोत्ति आरोपियो द्वारा की गई है ।
इसी प्रकार कुल बरामदगी लगभग 20 लाख रुपये की होना एवं एक वाहन भी बरामद होना शेष है। इस कार्यवाही मे अभी तक एक आरोपी ऋषभ यादव कीगिरप्तारी शेष है ।
बरामदगी व चोरो की धरपकड से क्षेत्र के गोडाउन व व्यापारियो मे हर्ष व्याप्त है ।
वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा पुलिस टीम मै सम्मिलित थाना प्रभारी पी.एस. राणावत, प्रआर चन्द्रशेखर पटेल, आर. मुकेश, आर. सन्तोष, आर प्रकाश को पुरुस्कृत करने की धोषणा की गई है।
कल दिनांक 22.04.15 को पुलिस को सफलता मिली, मुखबिर की सूचना मिली की दो लडके बजाज कम्पनी के कूलर जो चोरी के हो सकते है बेचने का प्रयास कर रहे है तब इनको रंगे हाथो पकडा, पूछताछ करने पर इनके द्वारा एस.डी.ए कम्पाउण्ड मे स्थित गोडाउन के शटर का ताला तोडकर चोरी करना बताया कुल 16 कूलर जो 01 लाख 86 हजार के है चोरी करना बताया इनके स्वीकारने के बादआरोपी राधेश्याम उर्फ राजे चौहान और अर्जुन के अतिरिक्त इनके साथीगण पवन पकासरे, संतोष सिहं, राजेश, योगी उर्फ योगेश, और सोनू राठौर सहित 7 आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके द्वारा चुराया गया माल 15 कूलर जप्त किये गये है ।
इनसे और पूछताछ करने पर इनके द्वारा दिनांक 31.12.2014 की रात्री को बजाज कम्पनी के गोडाउन मे से पार्टस आदि चुराना दिनांक 24.01.15 को गोडाउन के शटर के ताले तोडकर सूकाया कम्पनी की 37 बैटरी चुराना, दिनांक 22.04.15 के पूर्व मेट्रो टायर के गोडाउन के शटर तोडकर टायर चुराना और उक्त वारदात दिनांक 19.04.15 को शटर का ताला तोडकर कूलर चोरी करना बताया इनके कब्जे से 02 लोडिंग वाहन भी जप्त किये गये जिसका प्रयोग मे लोग माल को ले जाने मे करते थे।
उक्त सभी आरोपियो का माननीय न्यायालय से पी.आर प्राप्त कर चुराये हुये टायर, बैटरी और बजाज कम्पनी के लोहे के पार्टस लगभग 15 लाख रूपये का माल और बरामद होना शेष है जिनकी स्वीकरोत्ति आरोपियो द्वारा की गई है ।
इसी प्रकार कुल बरामदगी लगभग 20 लाख रुपये की होना एवं एक वाहन भी बरामद होना शेष है। इस कार्यवाही मे अभी तक एक आरोपी ऋषभ यादव कीगिरप्तारी शेष है ।
बरामदगी व चोरो की धरपकड से क्षेत्र के गोडाउन व व्यापारियो मे हर्ष व्याप्त है ।
वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा पुलिस टीम मै सम्मिलित थाना प्रभारी पी.एस. राणावत, प्रआर चन्द्रशेखर पटेल, आर. मुकेश, आर. सन्तोष, आर प्रकाश को पुरुस्कृत करने की धोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment