इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2015-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत नगर निगम झोन विजय नगर चौराहा एवं एमआर-10 रोड़ दरगाह के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें पटेल बाग भूसामण्डी निवासी-गुड्डू उर्फ असलम पिता गफूर खां, अग्रवाल नगर निवासी-मनोज पिता भोलाराम, बाबा पब्लिक स्कूल अनिल नगर निवासी-बंशीलाल पिता बुद्धालाल जाटव तथा मालवीय नगर निवासी-हरिराम पिता लटूरचंद्र अहिरवार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5480 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को 00.30 बजे, हनुमान मंदिर के पास जंगमपुरा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज, बबलू, जितेन्द्र, संतोष तथा विजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3490 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को 23.00 बजे, रूस्तम का बगीचा मंदिर के पीछे वाली गली से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें गोलू, सोनू, रजनीश, किशोर, मनीष तथा हेमंत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को 00.30 बजे, हनुमान मंदिर के पास जंगमपुरा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज, बबलू, जितेन्द्र, संतोष तथा विजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3490 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को 23.00 बजे, रूस्तम का बगीचा मंदिर के पीछे वाली गली से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें गोलू, सोनू, रजनीश, किशोर, मनीष तथा हेमंत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment