इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को 15.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, महक वाटिका के सामने एमआर 10 रोड़ खजराना से सट्टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें देवकी नगर खजराना निवासी-किशोर पिता गोपाल नायक तथा कृष्णबाग कालोनी जसपाल ढाबे के पीछे रहने वाले किशोर पिता मांगीलाल चौहान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6030 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को पिपल्या कुमार चौराहा एवं निरंजनपुर चौराहा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बापू गांधी नगर में रहने वाले मुकेश पिता छोटेलाल कुशवाह तथा दिनेश पिता बाबूलाल अष्टोदिया को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3550 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को 19.35 बजे, अमर टेकरी नाले के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें आकाश, अनिल मराठा, रमेद्गा, लखन तथा अनिल पिता सीताराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 870 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को एचपी गैस गोडाउन निकुंज होटल के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संतोष, शंकर तथा सुभाष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथाताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को पिपल्या कुमार चौराहा एवं निरंजनपुर चौराहा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बापू गांधी नगर में रहने वाले मुकेश पिता छोटेलाल कुशवाह तथा दिनेश पिता बाबूलाल अष्टोदिया को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3550 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को 19.35 बजे, अमर टेकरी नाले के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें आकाश, अनिल मराठा, रमेद्गा, लखन तथा अनिल पिता सीताराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 870 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को एचपी गैस गोडाउन निकुंज होटल के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संतोष, शंकर तथा सुभाष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथाताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment