इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, सन्नी गार्डन के सामने एवं मदरसे के सामने रानी पैलेस से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहींके रहने वाले इरफान उर्फ सोनू पिता अनवर अली तथा असलम उर्फ मो.इरफान पिता मो.इकबाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2015 को 16.30 बजे, बदख मोहल्ला मालवा अस्पताल के पास महूं से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले शब्बीक पिता अनवर खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2015 को, कायस्थखेड़ी रोड़ सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम कायस्थखेड़ी निवासी-गब्बू पिता बालमुकुन्द तथा ग्राम टटावदा सांवेर निवासी-राकेद्गा पिता रामसिंह बागरी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2015 को 16.30 बजे, बदख मोहल्ला मालवा अस्पताल के पास महूं से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले शब्बीक पिता अनवर खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2015 को, कायस्थखेड़ी रोड़ सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम कायस्थखेड़ी निवासी-गब्बू पिता बालमुकुन्द तथा ग्राम टटावदा सांवेर निवासी-राकेद्गा पिता रामसिंह बागरी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment